मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MPPSC ने भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी, एक साथ होगी राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की परीक्षा

By

Published : Dec 30, 2022, 10:06 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 10:48 PM IST

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है.बता दें राज्य सेवा परीक्षा 2022 व राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 के लिए संयुक्त रूप से परीक्षा आयोजित की जाएगी.

mp public service commission issue notification
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा(MPPSC) आयोग द्वारा सोमवार को विभिन्न परीक्षाओं को लेकर विज्ञापन जारी किए गए. आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2022 राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 सहित अन्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है. इन परीक्षाओं में बैठने वाले परीक्षार्थी 10 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं.

विभिन्न परीक्षाओं के विज्ञापन किए जारी: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा साल के अंतिम सप्ताह में विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा विज्ञापन जारी किए गए हैं. जिनमें मुख्य तौर पर राज्य सेवा परीक्षा 2022, राज्य वन सेवा परीक्षा 2022, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सा अधिकारी राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2022 के परीक्षा कार्यक्रम जारी किए गए हैं. यह परीक्षा 2023 में आयोजित की जाएगी. जिनमें राज्य वन सेवा के 15 राज्य सेवा के 427 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. वहीं चिकित्सा अधिकारी के 1456 खाद्य विश्लेषक एवं औषधि विश्लेषक के करीब 11 राज्य अभियांत्रिकी सेवा के करीब 36 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किए गए हैं.

MPPSC के पेपर में पूछे गए सवाल पर विवाद, बीजेपी ने पेपर सेट करने वालों पर की कार्रवाई की मांग

मई माह में आयोजित की जाएगी राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा लंबे समय से परीक्षाएं आयोजित नहीं कराए जाने को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. वहीं वर्ष के अंतिम सप्ताह में आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया की परीक्षा विज्ञापन जारी कर रहे हैं. जिनमें छात्र आवेदन कर सकेंगे. यह आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. राज्य सेवा परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं राज्य वन सेवा परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में राज्य सेवा परीक्षा व वन सेवा परीक्षा व दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विकल्प सावधानी पूर्वक चयन कर सकते हैं. एमपीपीएसएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन की तारीख:

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 10 जनवरी 2023
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2023
  • परीक्षा की तारीख 21 मई 2023
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 5 मई 2023
Last Updated : Dec 30, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details