मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सज्जन सिंह वर्मा ने आकाश-कैलाश को किया चैलेंज, कहा-आरोप करें साबित वरना बाप-बेटे दें इस्तीफा

By

Published : Jul 4, 2019, 11:37 PM IST

बीजेपी संगठन द्वारा विधायक आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस पर टिप्पणी करते हुए लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि ये लोकतंत्र की हत्या का दुष्परिणाम है.

सज्जन सिंह वर्मा ने आकाश और कैलाश विजयवर्गीय को किया चैलेंज

इंदौर| नगर निगम के अधिकारी को बैट मारने के मामले में बीजेपी द्वारा विधायक आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि ये लोकतंत्र की हत्या का दुष्परिणाम है. आज इंदौर में सज्जन वर्मा ने विधायक आकाश विजयवर्गीय और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को चुनौती देते हुए कहा है कि संबंधित जर्जर मकान में उनकी या उनके परिवार की भागीदारी मिलती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

सज्जन सिंह वर्मा ने आकाश और कैलाश विजयवर्गीय को किया चैलेंज

एक धार्मिक आयोजन के दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय इसलिए आरोप लगाते रहते हैं ताकी वो राजनीति में ऊपर उठ सकें. मंत्री वर्मा ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय मुझपर आरोप लगाएं उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैंने बाप-बेटे दोनों को चैलेंज किया है कि सीबीआई का पूरा ऑफिस दिल्ली से उठाकर इंदौर ले आओ. यदि जांच के बाद उनकी संलिप्ता प्रमाणित हो जाएं तो वो इस्तीफा दे देंगे, नहीं तो कैलाश और आकाश इस्तीफा दे दें.

आकाश विजयवर्गीय को लेकर प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर वर्मा का कहना था कि समझदार हाईकमान ऐसी घटनाओं को बढ़ने से रोकेगा, क्योंकि भाजपा के ऐसे लोगों ने कहीं दमोह, तो कहीं सतना तो कभी इंदौर में लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details