मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore News: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से मृत बच्चों के पीड़ित परिजनों से मिले कमलनाथ, सरकार पर उठाए सवाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 4:42 PM IST

इंदौर में गणेश विसर्जन के दौरान 3 बच्चों की खदान में डूबने से हुई मौत को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पीड़ित परिवारों के घर शोक व्यक्त करने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे.

Indore News
पीड़ित परिजनों से मिले कमलनाथ, सरकार पर उठाए सवाल

इंदौर।गांधीनगर थाना क्षेत्र में खदान में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए तीन बच्चों की मौत के मामले में अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. सबसे पहले कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पीड़ित परिवार को 51-51 हजार रुपए की देने की घोषणा की. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री से बात कर पीड़ित परिवार को चार-चार लाख देने की बात कही. इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचे और पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर बीजेपी को घेरा. वहीं, कमलनाथ के पहुंचते ही राज्य शासन ने तत्काल मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की.

बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार रात इंदौर पहुंच गए थे. तीन बच्चों की मौत की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लगी तो वह क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला के साथ पीड़ितों के परिजनों के पास पहुंचे और शोक व्यक्त किया. साथ ही इस दौरान भाजपा को उन्होंने जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार- चार लाख रुपये देने की घोषणा की है, क्या इससे परिवार के दुख भर जाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंधिया पर भी साधा निशाना :कमलनाथ ने सिंधिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सबको जानकारी लग जाएगी कि किसको किस तरह का जंग लगा हुआ है. वहीं उज्जैन की घटना को लेकर कहा कि जिस तरह से अब बीजेपी की सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं, इससे अब कुछ फर्क नहीं पड़ता है. घटना क्यों हुई, यह प्रश्न उठता है. कमलनाथ का कहना है कि बीजेपी को जनता का डर सता रहा है और जनता उन्हें आने वाले दिनों में सबक जरूर सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details