ETV Bharat / state

Gwalior News: ग्वालियर से बड़ी खबर, निर्माणधीन तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, हादसे के वक्त नहीं था कोई भी मौजूद

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 5:11 PM IST

Gwalior Hadsa
ग्वालियर में तीन बच्चों की डूबने से मौत

ग्वालियर में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. हादसे के वक्त मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था. जिस तालाब में डूबने से बच्चों की मौत हुई है, वो निर्माणधीन था. हालांकि पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

मृतक बच्चों के परिजन

ग्वालियर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के बाद से पूरे शहर में सन्नाटा है. सभी की मौत पानी में डूबने से हुई है. बताया जा रहा है, कि ये घटना उस तलाब में हुई, जहां निर्माणकार्य जारी था. तालाब में 30 फीट ऊपर तक पानी भरा हुआ था. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है.

कहां की है पूरी घटना: दरअसल मामला, जिले के भितरवार तहसील के करहैया थाना इलाके का है. यहां शुक्रवार को हुए एक हादसे में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. यह बच्चे करहैया थाना क्षेत्र के गोलेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे. पास में ही एक तालाब निर्माणाधीन हालत में है, इसमें 30 फीट तक पानी भरा है.

ये भी पढ़ें...

जानकारी में पता चला है, बच्चे तालाब में पानी पीने और नहाने के लिए तालाब में उतरे थे. लेकिन गहराई के कारण तीनों बच्चे पानी में डूब गए. घटना के समय कोई भी आसपास मौजूद नहीं था. परिजनों को जब बच्चों की काफी देर तक खबर नहीं मिली, तब उन्होंने मंदिर की ओर रुख किया. बच्चे रास्ते भर नहीं दिखे लेकिन तालाब के किनारे उनके कपड़े रखे मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन की तो तीनों बच्चों की लाशें उसमें मिल गई. बच्चों के नाम ऋतिक, मयंक और आदित्य बताए जा रहे हैं. सभी की उम्र 8 से 10 साल के बीच है. यह पूर्व सरपंच मुकुंदी लाल बघेल के परिवार के सदस्य बताए गए हैं.

पुलिस को घटना की सूचना काफी देर बाद मिली. परिजन बच्चों को लेकर करहैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन बच्चों को यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, गांव में इस हादसे के बाद गम का माहौल है. एक ही परिवार के तीन बच्चों की इस दुखद हादसे में मौत के बाद महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है.

Last Updated :Sep 29, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.