मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Murder News : मामूली विवाद में बदमाशों ने की युवक की चाकू मारकर हत्या, बचाने आया दूसरा युवक गंभीर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 12:41 PM IST

इंदौर में मामूली बात को लेकर 2 बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया. उसकी अस्पताल में मौत हो गई. बचाने आए दूसरे युवक पर भी हमला किया गया. उसकी हालत गंभीर है.

Indore Murder News
इंदौर में बदमाशों ने की युवक की चाकू मारकर हत्या

इंदौर में बदमाशों ने की युवक की चाकू मारकर हत्या

इंदौर।शहर में पुलिस द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाने के बीच युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. दो बदमाशों ने मिलकर एक युवक और उसके साथी पर जानलेवा हमला किया. हमले में एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरे की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए शहर में छापेमारी कर रही है. ये वारदात इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में हुई. कबूतर खाने में रहने वाले शाहिद पर फिरोज और बादशाह ने तलवार से हमला किया.

बचाने आए युवक पर भी हमला :हमले में शाहिद को गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जब शाहिद पर फिरोज और बादशाह तलवार से हमला कर रहे थे तो बीचबचाव करने के लिए मोहम्मद रियाज भी आ गया. उसे भी फिरोज और बादशाह ने हमला कर घायल कर दिया, जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है. जानकारी मिलते ही पंढरीनाथ पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. लेकिन हत्यारों का सुराग नहीं लग सका.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों पर कई मामले हैं दर्ज :आरोपियों पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं. एक आरोपी पर जिलाबदर की कार्रवाई भी की गई थी लेकिन उसके बाद भी वह क्षेत्र में घूमता रहा. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि सलमान लाला गैंग ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है. क्रिकेट खेलने की बात को लेकर यह विवाद हुआ. विवाद के बाद ही दोनों बदमाशों ने ये वारदात की. बदमाशों ने पहले फायर किया और फिर चाकू से हमला किया. इस मामले में एएसपी हितेश चौहान का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details