मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Crime News : महिला की सोशल मीडिया पर दरोगा के बेटे से दोस्ती, जब पति ने उसको प्रेमी के साथ देखा तो आया टर्निंग प्वाइंट

By

Published : Nov 4, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 5:37 PM IST

इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ सहायक उपनिरीक्षक के लड़के ने रेप किया. जब पीड़िता शिकायत लेकर थाने पर पहुंची तो आरोपी ने पीड़िता को यह कह कर धमकाया कि उसके पिता थाने में पदस्थ हैं और पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ेगी. घटना के कुछ बाद पुलिस ने सहायक उप निरीक्षक के लड़के को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एक और मामला महिला को ब्लैकमेल करने का दर्ज किया गया है. (Woman friendship with youth) (Husband saw her with lover) (Registered rape FIR)

Indore Crime News
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देखा तो आया टर्निंग प्वाइंट

इंदौर। शहर के तिलकनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि पुलिसकर्मी के बेटे से टेलीग्राम के जरिये परिचय होने के बाद उसने मिलने के लिए बुलाया. फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़िता महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देखा तो आया टर्निंग प्वाइंट

टेलीग्राम के जरिए हुई दोस्ती :पुलिसकर्मी का बेटा विकास सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा है. महिला का उससे टेलीग्राम के जरिये परिचय हुआ. परिचय होने के बाद पीड़ित महिला और विकास ने एक साथ 31 फर्स्ट मनाया. इस दौरान महिला के सात युवक ने रेप किया. इसके कुछ ही दिन बाद विकास ने फिर से महिला को फोन कर मिलने के लिए दबाव बनाया. वह पीड़ित महिला को ब्लैकमेल कर बोलता था कि तुम्हारे आपत्तिजनक वीडियो मेरे पास हैं. तुम नहीं आई तो वीडियो वायरल कर दूंगा.

आरोपी गिरफ्तार :पीड़ित महिला पहले से शादीशुदा होने के कारण विकास के कहने पर चलती रही. इसी बीच विकास और पीड़ित महिला को महिला के पति ने साथ मे देख लिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना अपने पति को बताई कि विकास ने मुझे ब्लैकमेल किया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी विकास को गिरफ्तार कर 376 का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी विकास ने बताया कि उसके पिता सीआरपीएफ लाइन में रहते हैं. वहीं पीड़ित महिला का पति रेलवे में पदस्थ है और अधिकतर समय वह घर के बाहर ही रहता था. इसी दौरान महिला की जान पहचान विकास से हो गई. जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देखा तो आया टर्निंग प्वाइंट

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर दगाबाजी :इंदौर में रहने वाली एक युवती ने महिला थाने पर आकर शिकायती आवेदन दिया कि जब वह गुना में रहती थी तो उसके पड़ोस में ही एक युवक रहता था. इस दौरान युवक ने उसका नंबर बातचीत करने के लिए ले लिया. इसके बाद पीड़िता इंदौर आ गई. इंदौर आने के कारण युवक लगातार फोन लगाकर अश्लील बातें करना करने लगा. लेकिन इसी दौरान युवती ने परेशान होकर उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया. इसी दौरान युवक ने स्नैपचैट एप का प्रयोग करते हुए युवती को फोन लगाया और आवाज बदलकर और पहचान छुपाकर बात करने लगा. इस दौरान स्नेपचैट पर बातचीत करने के दौरान युवती युवक को पहचान नहीं पाई और दोनों बातचीत करने लगे. लेकिन इसी दौरान युवक ने युवती के कुछ आपत्तिजनक फोटो मांग लिए.

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देखा तो आया टर्निंग प्वाइंट

युवती ने पुलिस में शिकायत की :युवती ने भी युवक से अच्छी खासी बातचीत की और बातों में आकर कुछ आपत्तिजनक फोटो उसे भेज दिए. इसके बाद जब युवती को कुछ शंका हुई कि गुना में रहने वाले जिस युवक के नंबर को उसने ब्लॉक किया था, संभवतः यह युवक वही हो सकता है. इसके बाद युवती ने उस नंबर पर वीडियो कॉल किया और जब युवक ने वीडियो कॉल उठाया तो वह उसे पहचान गई. उसकी धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी. (Woman friendship with youth) (Husband saw her with lover) (Registered rape FIR)

Last Updated : Nov 4, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details