मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विधायक संजय शुक्ला की BJP से नजदीकी! कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने पर कही बड़ी बात

By

Published : Oct 11, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 4:53 PM IST

इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Indore Congress MLA Sanjay Shukla) के बीजेपी का दामन थामने की अटकलें काफी दिनों से चल रही हैं. मंगलवार को विधायक संजय शुक्ला ने ETV भारत से विशेष बात करते हुए ऐसी सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह हमेशा कांग्रेस के कार्यकर्ता बने रहेंगे. उन्होंने इसे विरोधियों की एक चाल बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में उन्हें पर्याप्त सम्मान मिल रहा है. ऐसे में वह क्यों पार्टी छोड़ेंगे. (Congress MLA Sanjay Shukla) (MLA Shukla dismissed speculation) (Not joining BJP) (MLA Shukla target Congress)

Congress MLA Sanjay Shukla
Congress MLA संजय शुक्ला ने BJP में जाने की अटकलों को किया खारिज

इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं. इसी कड़ी में यह भी राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी की उपस्थिति में कांग्रेस के कद्दावर विधायक संजय शुक्ला बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. लेकिन उन्होंने इस प्रकार की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह हमेशा कांग्रेस के साथ बने रहेंगे. जिस तरह से उनके बीजेपी में जाने की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, वह उनके विरोधियों की चाल है.

Congress MLA संजय शुक्ला ने BJP में जाने की अटकलों को किया खारिज

विरोधियों को दी नसीहत :विधायक संजय शुक्ला ने विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें यदि राजनीति करना है तो स्वच्छ मन से करें. संजय शुक्ला ने कांग्रेस के प्रति अपनी वफादारी का जिक्र करते हुए बताया कि इस पार्टी के टिकट पर ही वह सबसे पहले पार्षद बने. उसके बाद विधायक बने और उन्हें लगातार कांग्रेस में मान- सम्मान मिल रहा है. मान -सम्मान जहां पर मिलता रहता है, वहां पर बने रहना चाहिए.

Indore PM modi tour क्या संजय शुक्ला प्रधानमंत्री के सामने थामेंगे भाजपा दामन! जाने क्या है राजनीतिक गलियारे का माहौल

विधायक संजय शुक्ला पर नजरें :विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि कई दिनों से इस प्रकार की अफवाहें फैलाकर विरोधी दल भ्रम का माहौल बनाना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ, उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए अभी दो-तीन घंटे का समय बचा है. उनके उज्जैन जाने पर अभी भी संशय बना हुआ है. (Congress MLA Sanjay Shukla) (MLA Shukla dismissed speculation) (Not joining BJP) (MLA Shukla target Congress)

Last Updated : Oct 11, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details