मध्य प्रदेश

madhya pradesh

फर्जी डॉक्टर बनकर महाराष्ट्र में नौकरी, असल महिला दिल्ली में कर रही है पोस्ट ग्रेजुएशन, जानिए पूरा झोल

By

Published : Jun 11, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 9:23 AM IST

महाराष्ट्र के मालेगांव में एक युवती खुद को भाजपा नेता की भतीजी बताकर नगर निगम में नौकरी कर रही थी. जब युवती ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में डिग्री लेने पहुंची तो स्टाफ को उस पर शक हुआ. भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने युवती और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

job by becoming fake doctor in maharashtra
फर्जी डॉक्टर बनकर महाराष्ट्र में नौकरी

फर्जी डॉक्टर बनकर महाराष्ट्र में नौकरी

ग्वालियर।नकली एमबीबीएस की डिग्री लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव में नौकरी कर रही एक युवती और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती खुद को डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा बताकर मालेगांव नगर निगम में आरएमओ की नौकरी कर रही थी. जबकि असल में डॉ. प्रतीक्षा शर्मा भाजपा नेता और पार्षद सतीश बोहरे की भांजी है और दिल्ली में इन दिनों पीजी कर रही है. मालेगांव में नौकरी कर रही युवती अपने एक साथी मोहम्मद शफीक के साथ ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा की डुप्लीकेट डिग्री लेने के लिए पहुंची थी. उसने कहा था कि उसकी डिग्री खो गई है.

युवती और साथी गिरफ्तार: गजरा राजा मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा 2018 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुकी है. जबकि डिग्री लेने पहुंची युवती ने बताया कि उसकी डिग्री खो गई है और उसे डुप्लीकेट डिग्री दी जाए. मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को युवती और उसके साथी की बातों में कुछ गड़बड़ी लगी तो उन्होंने पार्षद सतीश बोहरे को इस घटना की जानकारी दी कि उनकी भांजी के नाम से डुप्लीकेट दस्तावेज हासिल करने का आवेदन आया है. जब इस बात का पता पार्षद को चला तो उन्होंने तत्काल झांसी रोड थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. पुलिस ने तत्काल विराट इन होटल में ठहरे युवक युवती को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. युवती अपना नाम अभी भी डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा बता रही है और आरएमओ के पद पर मालेगावं नगर निगम में पदस्थ होने की बात कह रही है.

कॉलेज कर्मचारियों का सहयोग: जानकारी मिली है कि इस युवती के पास डॉक्टर प्रतीक्षा शर्मा की एमबीबीएस की सभी मार्कशीट और अन्य दस्तावेज मौजूद हैं. पुलिस को आशंका है कि डुप्लीकेट कागजात हासिल करने में युवती को मेडिकल कॉलेज और जीवाजी विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों का भी सहयोग रहा होगा. इसलिए पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद इस मामले में कई अन्य चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Also Read: अपराध से संबंधित अन्य खबरें

फिर विवादों में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज: एक डॉक्टर की डिग्री पर अन्य व्यक्ति डुप्लीकेट डॉक्टर बनकर किस तरह से मरीज के जीवन से खिलवाड़ कर रहा होगा यह आसानी से समझा जा सकता है. पूर्व में व्यापम घोटाले के कारण पहले ही गजरा राजा मेडिकल कॉलेज की काफी बदनामी हो चुकी है. जब सैकड़ों छात्रों को फर्जी तरीके से पीएमटी की परीक्षा में पास कराया गया था. बाद में यह मामला सीबीआई के सुपुर्द हो गया. कई लोग अब एमबीबीएस के कोर्स से बर्खास्त किए जा चुके हैं जबकि कई छात्रों को सजा सुनाई जा चुकी है.

Last Updated : Jun 11, 2023, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details