मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कैबिनेट मंत्री के भाई की फेसबुक आईडी हैक, जानें क्या है मामला

By

Published : Aug 10, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 4:57 PM IST

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के भाई डॉ. सुरेश सिलावट की फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से पैसे मांगने की बात सामने आई.

Facebook id hack
फेसबुक आईडी हैक

इंदौर।कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं महामारी के दौरान लॉकडाउन के बाद साइबर क्राइम की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. साइबर क्राइम से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है. जहां उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक व जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के भाई डॉ. सुरेश सिलावट की फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से पैसे मांगने की बात सामने आई है.

पैसे मांगने का मैसेज

उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त शिक्षा संचालक इंदौर संभाग के डॉ. सुरेश सिलावट की फेसबुक आईडी हैक कर उनके नाम पर दोस्तों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इस घटना का पता चलते ही सिलावट ने साइबर क्राइम शाखा में शिकायत की है, उनके परिचितों ने बताया कि उनकी फेसबुक आईडी से सागर सिंह नाम के व्यक्ति पैसों की मांग कर रहा है. जिस पर सुरेश सिलावट ने पैसों की आवश्यकता नहीं होने की बात परिचितों को बताई है.

कैबिनेट मंत्री के भाई की फेसबुक आईडी हैक

पहले भी हो चुकी है कॉलेज की साइट हैक

पहले भी होलकर साइंस कॉलेज की साइट हैक करने का मामला सामने आ चुका है. जिसकी सूचना भी दी गई थी, वर्तमान में सूचना साइबर पुलिस को भी दी गई है, अब पूरे मामले में सुरेश सिलावट ने जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि इस तरह की घटना का शिकार कोई अन्य व्यक्ति न हो. सुरेश सिलावट मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के भाई हैं और वर्तमान में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग के पद पर हैं.

Last Updated : Aug 10, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details