मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जिद ने तबाह किया परिवार: बेटे की टीचर से करना चाहता था शादी, बेटे ने की खुदकुशी, पिता ने कहा-हार्ट अटैक से हुई मौत

By

Published : Jun 23, 2021, 5:27 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 6:59 AM IST

डॉक्टर जितेंद्र का कहना है कि उनके बेटे की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. यह घटना इंदौर के कम्पेल गांव की बताई जा रही है.

son married to tutor
बेटे की ट्यूटर से शादी

इंदौर।भंवरकुआं इलाके में अपनी महिला मित्र के साथ शादी रचाने में असफल रहे डॉ. जितेंद्र कुमार पंडोरिया (50) के बेटे ने मंगलवार को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बेटे की मौत के बाद डॉ. कुमार ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मामले में देर शाम गांव वालों द्वारा पुलिस को सूचना मिली. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

बेटे की ट्यूटर से शादी
  • यह है घटना

यह घटना इंदौर के कम्पेल गांव की बताई जा रही है. यहां रहने वाले डॉक्टर जितेंद्र करीब 3 दिन पहले भंवरकुआं थाना क्षेत्र में अपने बच्चों की टीचर से शादी करने वाले थे, लेकिन मामले की जानकारी उनके परिजनों को लग गई और परिजनों ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया, शादी नहीं होने दी. मामले में शिकायत के बाद डॉक्टर को जेल जाना पड़ा और टीचर की शिकायत पर जितेंद्र के बेटे यशवंत पर भी केस दर्ज किया गया था. डॉक्टर जितेंद्र की मंगलवार को जमानत हुई. जैसे ही वह घर पर पहुंचे तो उसका परिजनों से विवाद हुआ. विवाद के बाद यशवंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए डॉ. जितेंद्र को हिरासत में लिया गया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar ने कहा- पंचायतों के पास पैसों की कमी नहीं, लेकिन अच्छे गवर्नेंस की कमी

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर जितेंद्र के बेटे ने कम्पेल में जहां पर उसके पिता का क्लीनिक था उस क्लीनिक पर खुद को गोली मारी है. घटना की जांच के लिए जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो उन्हें गोली के दो खोल मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, डॉक्टर जितेंद्र का कहना है कि उनके बेटे की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Last Updated : Jun 23, 2021, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details