मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Itarsi Railway junction: अजब गजब एमपी! इटारसी रेलवे जंक्शन के डिस्प्ले पर चलने लगा अश्लील मैसेज, देखें वीडियो

By

Published : Nov 2, 2022, 8:54 AM IST

रेलवे स्टेशन (rail junction) प्लेटफार्म में लगे डिस्प्ले स्क्रीन पर आपत्तिजनक और अश्लील शब्द डिस्प्ले होने से हड़कंप मच गया. (Itarsi junction message) यह घटना वहां हुई जहां पर रेलवे यात्रियों के लिए वेटिंग रूम के बाहर डिस्प्ले लगा था. (narmadapuram obscene message) किसी यात्री ने इसका वीडियो बना लिया. जो अब जमकर वायरल हो रहा है. (itarsi junction coach display obscene message) (INDIAN RAILWAY) (Itarsi Rail Junction)

Itarsi Rail Junction
टारसी जंक्शन के डिस्प्ले पर चलने लगा अश्लील मैसेज

नर्मदापुरम। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी (Itarsi Rail Junction) के प्लेटफार्म नंबर-1 पर रेलवे के डिस्प्ले बोर्ड पर अचानक अश्लील मैसेज चलने लगा. इसका एक वीडियो वायरल भी हुआ है. घटना मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है. घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी स्टेशन प्रबंधक पटेल ने कहा कि, उन्हें इसकी शिकायत मिली थी, जिसके बाद तत्काल डिस्पले बंद करया गया है. उन्होंने बताया कि यह डिस्प्ले ठेकेदार संचालित करता है, आशंका है कि किसी तकनीकी चूक या कर्मचारियों की हरकत के कारण आपत्तिजनक मैसेज डिस्पले पर रन हो गया.(itarsi junction coach display obscene message)

रेलवे की निगरानी या ठेकेदार की लापरवाही!

यात्रियों में हड़कंप:प्रभारी स्टेशन प्रबंधक अजय पटेल ने बताया कि, इस मामले की जांच कराई जाएगी. इधर वीडियो वायरल होने से रेलवे यात्रियों में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि, एसी रूम का ठेका मुंबई की पीयूष ट्रेडर्स को दिया गया है. डिस्पले सिस्टम संचालित करने वाले विभाग एवं ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस संबंध में अधिकारी ज्यादा बात करने से परहेज कर रहे हैं.

नौकरी से निकालना बस मालिक को पड़ा भारी, ड्रायवर ने बस के इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले पर लिखा Ma.....d, लगा झटका

रेलवे की निगरानी या ठेकेदार की लापरवाही:यह वीडियो शाम 5 बजे कुछ देर के लिए प्रसारित हुआ था. इस मैसेज की वजह से स्टेशन पर मौजूद यत्रियों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. देश के बड़े रेल जंक्शन के डिस्पले पर चले मैसेज के बाद रेलवे की निगरानी एवं ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हुई है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर डिस्प्ले बोर्ड बंद कराया फिर डिस्प्ले बोर्ड को हटा दिया. (itarsi junction coach display obscene message) (INDIAN RAILWAY) (Itarsi Rail Junction)

ABOUT THE AUTHOR

...view details