मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह के गृह गांव पहुंचकर दी उनके स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 7, 2019, 3:20 PM IST

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह गांव में जैत पहुंचकर उनके पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह को श्रद्धांजलि दी. यहां बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े राजनेता पहुंचे.

शिवराज सिंह के स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह गांव जैत पहुंचे. यहां उन्होंने शिवराज सिंह के पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह को श्रद्धांजलि दी.

गांव जैत में शिवराज सिंह के पिताजी की तेरहवीं का कार्यक्रम आयेजित किया गया. जहां बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े राजनेता पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि उनके दिल्ली प्रवास के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि उनके साथ गेहूं उपार्जन पर चर्चा हुई.

शिवराज सिंह के स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में हरियाणा, केरल, पंजाब से भी ज्यादा गेहूं की पैदावार होती है. इसके लिए 160 लाख मैट्रिक टन को बढ़ाकर 175 लाख मैट्रिक टन खरीदी की जाए. वहीं सीएम कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मध्यप्रदेश में खराब सड़कों के लिए विशेष पैकेज की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details