मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Narmadapuram News: पुल से नदी में बह गई टवेरा गाड़ी, 3 लोगों ने तैरकर बचाई जान, 1 लापता

By

Published : Jul 21, 2023, 1:10 PM IST

तेज बारिश के चलते पिपरिया में राईखेड़ी रोड स्थित पुल पार कर रही टवेरा गाड़ी बह गई. इस गाड़ी में 4 लोग सवार थे. इनमें से तीन लोग तैरकर बाहर आ गए, एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है.

narmadapuram road accident
नदी में बही कार

नर्मदापुरम में पुल से नदी में बही कार

नर्मदापुरम।जिले की पिपरिया तहसील में राय खेड़ी के रपटे के पुल से गुजर रही टवेरा गाड़ी शुक्रवार सुबह पानी में बह गई, टवेरा गाड़ी में चार लोग सवार थे. इनमें से तीन लोग तैरकर बाहर आ गए, एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन राजस्व टीम एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे. जिसमें से ड्राइवर सहित अन्य दो लोगों ने गाड़ी में से निकल कर तैरकर अपनी जान बचा ली, एक अन्य की तलाश अभी भी जारी है. प्रशासन के अनुसार एमपीआरडीसी एवं संबंधित विभागों को पुल पुलिया के पास बोर्ड लगाने के लिए एवं होमगार्ड सैनिकों को तैनात करने के लिए आदेश दिए गए हैं, ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की कोई घटना क्षेत्र में ना हो.

Also Read

1 युवक अब भी लापता: पिपरिया एसडीएम संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सुबह 7:30 बजे जानकारी लगी कि रपटे पर पानी ज्यादा आने से टवेरा वाहन पानी में चला गया है. मौके पर तुरंत पहुंच कर पुलिस और प्रशासन द्वारा रेस्क्यू टीम द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. टीम नर्मदापुरम से भी आ गई है. उन्होंने बताया कि यह जानकारी लगी कि ड्राइवर एवं अन्य 2 लोग तैर कर पानी से बाहर आ गए हैं, गाड़ी में कुल 4 लोग थे. एक लड़के का अभी तक पता नहीं चल पाया है, वह पानी में है या कहीं और चला गया. वाहन को रेस्क्यू टीम द्वारा निकाल लिया गया है.

एसडीएम ने बताया कि अभी आगे की सर्चिंग की कार्रवाई जारी है कई स्थानों पर बोर्ड नहीं है. एमपीआरडीसी द्वारा बनाए गए हैं उनके अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है. साथ ही निर्देशित किया है कि तत्काल रुप से चेतानी वाले बोर्ड लगाएं, जहां पर आवश्यक हो. साथ ही स्थानों पर कोटवारों की सूची लगाएं एवं होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details