मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Tomar Ran Away: बेटे के वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री की चुप्पी, बिना जवाब दिए भागते नजर आए नरेंद्र सिंह तोमर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 6:03 PM IST

Tomar Silence On Devendra Viral Video: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इन दिनों बेटे के वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियो में हैं. यह वायरल वीडियो तोमर के लिए मुश्किल बन गए हैं. वहीं चुनावी सभा करने पहुंचे तोमर से जब इस वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो वे बिना जवाब दिए वहां से चले गए.

Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर

बिना जवाब दिए भागते नजर आए नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चुनाव के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे के वायरल वीडियो ने देश की सियासत में हड़कंप मचा दिया है. एक तरफ कांग्रेस इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी और तोमर पर हमलवार है. तो वहीं बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह के इस वीडियो पर पिता नरेंद्र सिंह तोमर चुप्पी साधे हुए हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री तोमर एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री से वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो वे जवाब देने के बजाए वहां से निकल गए.

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा : केंद्रीय मंत्री तोमर मंगलवार को चुनावी सभा करने पहुंचे. इस दौरान जब उसने बेटे के वायरल वीडियो पर सवाल किया, तो वह बिना जवाब दिए भागते हुए नजर आए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बड़े बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों रुपए के लेनदेन का वायरल वीडियो सियासी चर्चा बना हुआ है. इस वायरल वीडियो को लेकर राहुल गांधी से लेकर तमाम कांग्रेसी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को घेर रहे हैं. इसे बड़ा घोटाला बता रहे हैं. राहुल गांधी लगातार एमपी के दौरे पर हैं और वह मंच से देवेंद्र तोमर के वायरल वीडियो पर पीएम मोदी को घेर रहे हैं.

तीन वीडियो आ चुके हैं सामने: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के दो वीडियो वायरल हो चुके हैं. पहले वीडियो में 100 करोड़ रुपए के लेनदेन की बात हुई थी. तो वहीं दूसरे वीडियो में 500 करोड़ रुपए के लेनदेन की बातचीत की जा रही थी. अभी इस मामले से जुड़ा तीसरा वीडियो भी सामने आया. जिसमें एक शख्स ने वायरल दोनों वीडियो की पुष्टि की है. साथ ही 10 हजार करोड़ के लेनदेन की बात कही है. वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है.

यहां पढ़ें...

माइक आईडी हटाकर गए केंद्रीय मंत्री:वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कोई भी बयान सामने नहीं आया है. इस बयान पर खुद तोमर मीडिया से बचते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन एक कार्यक्रम में जब मीडिया ने बेटे के वायरल वीडियो पर सवाल किया तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसका जवाब नहीं दिया और अपने हाथों से माइक आईडी हटाकर अपने काफिले की तरफ भागते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details