मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Gwalior: दहेज में कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर पत्नी के हाथ बांधकर अप्राकृतिक कृत्य

By

Published : May 8, 2023, 2:34 PM IST

ग्वालियर में दहेज प्रताड़ना की अमानवीय घटना सामने आई है. दहेज में कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर पति ने लगातार पत्नी को प्रताड़ित किया. मारपीट करने के अलावा पति ने उससे लगातार अप्राकृतिक कृत्य किया. महिला ने शिकायत में बताया कि अप्राकृतिक कृत्य के दौरान पति उसके हाथ बांध देता था. इससे उसे असहनीय पीड़ा हुई.

Gwalior Unnatural act by tying wife hands
दहेज में कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर पत्नी के हाथ बांधकर अप्राकृतिक कृत्य

ग्वालियर।ग्वालियर जिले में पड़ाव थाना इलाके में एक महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि पति ने शादी के बाद लगातार कार की डिमांड शुरू कर दी. जब मांग पूरी नहीं हुई तो वह उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता रहा. विरोध करने पर वह मारपीट करता था. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

महिला पर एक साल से अत्याचार :बता दें कि एक साल पहले शहर के थाटीपुर इलाके के गोविंदपुरी में 24 साल की महिला की शादी उत्तर प्रदेश के जालौन में हुई थी. पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद उसका पति लगातार उससे कार की मांग करता रहा. जब उसकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो वह अमानवीयता पर उतर आया. उसने साफ कहा कि उसके पिता कार देने लायक की स्थिति में नहीं हैं. इसके बाद पति ने महिला को अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. महिला का कहना है कि पिछले एक साल से अत्याचार सहन करती आ रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिला ने असहनीय पीड़ा झेली :पीड़ित महिला ने बताया है कि पति उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता है. इस कारण उसे असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ती है. वह लगातार इसका विरोध करती आ रही है लेकिन उसका पति जमकर मारपीट करता है और उसके बाद उसके हाथों को बांधकर उसके साथ हैवानियत करता है. इसकी जानकारी उसने ससुराल में ससुर और सास को भी दी, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और वह असहनीय पीड़ा झेलती रही. उसके बाद जब घटना के बारे में उसने अपने माता-पिता को बताया तो उसके बाद उन्होंने दामाद से बात की. तब भी बात नहीं बनी. उसके बाद पीड़ित महिला ने अपने माता-पिता के साथ जाकर थाने में शिकायत की. इस मामले में महिला थाना प्रभारी अनीता मिश्रा ने बताया है कि पति और ससुराल वालों पर मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details