मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी, 4000 जवान रहेंगे सुरक्षा में तैनात, ग्वालियर पहुंचे SPG अधिकारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 10:16 PM IST

PM Modi Gwalior Visit: देश के प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को शहर के दौरे पर रहेंगे. वे यहां ऐतिहासिक सिंधिया स्कूल में स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसको लेकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए एसपीजी कमांडो पहुंच चुके हैं.

PM Modi Gwalior Visit
सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा

ग्वालियर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द शहर के दौरे पर पहुंचेगे. पीएम मोदी के स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक अमला तैनात कर दिया गया है. पीएम मोदी 21 अक्टूबर को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा में हजारों की संख्या में सुरक्षाबल तैनात रहेंगे. इसको लेकर एसपीजी कमांडो भी शहर में पहुंच चुके हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 अक्टूबर के कार्यक्रम को लेकर शहर पहुंचेंगे. इसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. एसपीजी के अधिकारी ग्वालियर आ चुके हैं. वह सुरक्षा व्यवस्थाओं का परीक्षण कर रहे हैं. इसके लिए बाहर से दो हजार पुलिस कर्मियों का बल अतिरिक्त रूप से पुलिस को मिला है. इसके अलावा स्थानीय बल के अफसर और जवान भी 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें...

गौरतलब है कि ग्वालियर दुर्ग स्थित ऐतिहासिक सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर शाम को ग्वालियर आएंगे. वो विमानतल से ही हेलीकॉप्टर द्वारा किले पर पहुंचेंगे जहां से वह देर शाम लगभग 7 बजे सड़क मार्ग से वापस महाराज पुरा विमानतल आएंगे. इस दौरान आसपास की सभी हाईराइज बिल्डिंग और वीआईपी रूट के सभी मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान तैनात रहेंगे. एसपीजी के अफसर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर वीवीआईपी मूवमेंट में विशिष्ट लोगों के पास और पूरे रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल का कहना है कि तीन स्तर पर चेकिंग व्यवस्था लगाई जा रही है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम फिलहाल नहीं आया है. लेकिन पुलिस अपनी तरफ से शाम 4 बजे से 7 बजे तक के शेड्यूल को मानकर पूरी तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details