मध्य प्रदेश

madhya pradesh

3 गुना जहरीली हुई ग्वालियर की हवा, बच्चों और बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह

By

Published : Nov 5, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 5:08 PM IST

Gwalior's air became poisonous due to firecrackers
पटाखों के कारण जहरीली हुई ग्वालियर की हवा ()

दीपावली पर पटाखों के कारण ग्वालियर की हवा प्रदूषित हो गई है. हवा में फैले इस जहर के कारण वैज्ञानिकों ने बच्चों और बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर कम इम्युनिटी वाले लोगों पर पड़ने का असर है. शहर के कई इलाकों में AQI (Air Quality Index) 300 के पार पहुंच चुका है.

ग्वालियर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी ग्वालियर में दीपावली के त्यौहार पर जमकर पटाखे फोड़े गए. इसका नतीजा यह निकला कि ग्वालियर की आबोहवा जहर में बदल गई. रात में थोड़े पटाखों के कारण शहर का AQI (Air Quality Index) 250 ऊपर पहुंच चुका है. शहर के कई स्थान तो ऐसे हैं जहां पर AQI 300 के ऊपर है, जिनमें सिटी सेंटर और फूलबाग इलाका शामिल है. शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने के कारण हवा जहरीली हो चुकी है. वैज्ञानिक का कहना है कि ऐसे समय पर बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना काफी खतरनाक हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें.

पटाखों के कारण जहरीली हुई ग्वालियर की हवा

सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था प्रतिबंध

ग्वालियर शहर में आमतौर पर प्रदूषण काफी होता है, इसका सबसे बड़ा कारण धूल और ट्रैफिक हैं. यही वजह है कि दिवाली से 5 दिन पहले भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 के ऊपर था. शहर की हवा दूषित होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली से पहले आदेश जारी किया. उसने कहा कि ग्वालियर की हवा काफी प्रदूषित है ऐसे में दिवाली पर फटाखे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. इसके बावजूद भी दिवाली पर खूब पटाखे फोड़े गए. इसका नतीजा यह है किस शहर की हवा और जहरीली हो चुकी है.

मुख्यमंत्री ने खाये कोड़े, गौरा-गौरी पूजा में भूपेश बघेल ने निभाई सोटा प्रहार की रस्म

मौसम में बदलाव होने के कारण हवा हुई जहरीली

शहर की हवा प्रदूषित होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे चलाने से पूरी तरह रोक रोक लगा दी थी. सिर्फ ग्रीन पटाखे को चलाने की अनुमति दी थी. इसके बाद भी शहर के लोगों ने तेज आवाज और धुआं छोड़ने वाले पटाखों का उपयोग किया. इसके कारण शहर की हवा पिछले सात दिनों की तुलना में ज्यादा दूषित हो गई.

इसका कारण मौसम में आया बदलाव भी है. पिछले 24 घंटे में शहर में हलके बादल छाए हैं. इस कारण हवा दूषित हो चुकी है. दीपावली के दूसरे दिन ग्वालियर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 के ऊपर पहुंच चुका है, तो वहीं शहर की सिटी सेंटर पर फूल बाग इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर है.

महाकाल के दर्शन कर बोले सीएम शिवराज, आनेवाली शिवरात्रि पर उज्जैन को देंगे भव्य रूप

बच्चे और बुजुर्गों के लिए जहरीली हवा खतरनाक

पटाखों के उपयोग के कारण शहर की हवा जहरीली हवा में तब्दील हो चुकी है. ऐसे में बुजुर्ग और बच्चों को ज्यादा सावधानी रखना चाहिए. जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टर डॉ. अजय पाल का कहना है कि यह हवा अस्थमा, सांस की बीमारी और कोरोना संक्रमित जैसे मरीजों के लिए काफी खतरनाक है. ऐसे में इस समय विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. इसके साथ ही ऐसे समय बच्चों और बुजुर्गों को घर में ही रहना चाहिए, जो लोग बाहर निकल रही हैं वह आंखों पर चश्मा और मास्क लगाकर निकले. क्योंकि इस हवा के कारण आंखों पर काफी प्रभाव पड़ता है, इसके साथ ही फेफड़े भी खराब हो सकते हैं.

Last Updated :Nov 5, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details