मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Corona Alert ग्वालियर में कोरोना को लेकर अलर्ट, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के निर्देश

By

Published : Dec 22, 2022, 10:45 PM IST

दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के नए वैरिएंट(corona virus new variant) ने दहशत फैला रखी है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के गाइडलाइन भेजी है. केंद्र की नई गाइडलाइन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी सक्रिय हो गई है. वहीं ग्वालियर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है. कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी करते हुए कई निर्देश दिए हैं.

Corona Alert
कोरोना अलर्ट

ग्वालियर। विश्व में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर भारत में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से मास्क पहनने और सावधानी बरतने की गाइडलाइन जारी की है (government issue guidelines in india). लिहाजा वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने चिंता दिखाते हुए सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं. ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से कोविड-19 से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है. साथ ही इसका पालन करने की अपील भी की गई है.

कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी:जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में जिले के नागरिकों को सतर्कता के साथ एहतियात बरतने की अपील की गई है. इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचाव की बात कही गई है. कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है आवश्यकता पड़ने पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत गाइडलाइन भी जारी की जाएगी. जिसका पूरी कड़ाई के साथ पालन भी करवाया जाएगा. केंद्र व राज्य सरकार से मिले निर्देशों के बाद कलेक्टर विक्रम सिंह ने जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली. उन्होंने इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कोतोही न बरती जाए. ऑक्सीजन सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए और अस्पतालों में व्यवस्थाएं सही रखी जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना आमजन को ना उठाना पड़े.

Covid Alert एक्सपर्ट्स की सलाह, मास्क पहनें, पैनिक होने की जरूरत नहीं

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन:ग्वालियर जिले में आमजन की जान माल एवं स्वास्थ्य को देखते हुए कोरोना की रोकथाम और उससे बचाव के लिए कलेक्टर द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है. उसके अनुसार सभी नागरिकों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही कलेक्टर का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. आवश्यकता होने पर ही भीड़भाड़ वाली जगह पर जाएं, तो सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. सैनिटाइजर सदैव अपने साथ रखें एवं इसका प्रयोग करते रहे. इसके साथ ही बाहर से आने पर हाथ पांव साबुन से अच्छी तरह धोएं और सावधानी रखें. ताकि महामारी से बचाव किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details