मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दिग्विजय सिंह बोले- ग्वालियर में सेंध लगाने आया हूं, कांग्रेस सरकार बनते ही कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे लेंगे वापस

By

Published : Mar 26, 2023, 10:11 PM IST

ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ता को संबोधित किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ''मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी''. सरकार बनने के तीन महीने के भीतर कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का दावा किया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कसा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ग्वालियर में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

ग्वालियर।वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. बीजेपी सरकार में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ द्वेषपूर्ण भावना से दर्ज किए गए मुकदमे 3 महीने में वापस भी लिए जाएंगे. उन्होंने फूल बाग चौराहे पर दिए जा रहे आशा कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि ''सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को बहुत कम वेतन दिया जा रहा है''.

दिग्विजय का गिरिराज पर तंज:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि "वह यह बताएं कि विनायक दामोदर सावरकर जिन्हें भारतीय जनता पार्टी अपना आदर्श मानती है, उन्होंने अंग्रेजों से पत्र लिखकर माफी मांगी थी अथवा नहीं." गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बीजेपी ने माफी मांगने की मांग की थी. लेकिन दिग्विजय सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि वे गांधी हैं, सावरकर नहीं, जो माफी मांग लेंगे. उनका इशारा सीधे तौर पर विनायक दामोदर सावरकर पर था जिन्हें वे क्रांतिकारी नहीं बल्कि एक समझौता वादी नेता मानते हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी को सावरकर को समझने के लिए कई जन्म लेना पड़ेंगे."

ग्वालियर में दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ता को किया संबोधित:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शहर के नाका स्थित पटेल मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से जुड़े और पार्टी में सक्रिय लोगों को टिकट दिया जाएगा, लेकिन आम कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करें तो कांग्रेस को कोई हराने वाला नहीं होगा. पार्टी की एकता एवं एकजुटता बेहद जरूरी है. काफी सोच विचार करके पार्टी नेताओं को टिकट दिया जाएगा, लेकिन उसके लिए सभी कार्यकर्ता काम करें यह बेहद जरूरी है''. उन्होंने इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बुलाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.

Also Read: ये भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पलटवार: दिग्विजय सिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज में अप्रत्यक्ष रूप से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पलटवार किया. दिग्विजय सिंह से पूछा गया था कि उनके प्रभाव वाले क्षेत्र राजगढ़ में महाराजा सिंधिया सेंध लगाने में सफल हुए हैं, इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''वे यहां सिंधिया से 10 गुना ज्यादा सेंध लगाने आए हैं''. उन्होंने फूल बाग चौराहे पर दिए जा रहे आशा कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा है कि ''आशा कार्यकर्ताओं को बेहद कम मानदेय दिया जा रहा है''.

आशा कार्यकर्ताओं की मांग जायज:आशा कार्यकर्ताओं के कंधों पर प्रदेशभर के स्वास्थ्य सेवाओं की कमान है, लेकिन उन्हें सिर्फ दो हजार रुपए मानदेय दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ''वह इस बारे में केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय कम से कम 10 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए और उन्हें प्रसूति पोषण आहार और टीकाकरण की अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाए''. उन्होंने यह भी कहा कि ''विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में आशा कार्यकर्ताओं की इस मांग को भी शामिल कराएंगे''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details