मध्य प्रदेश

madhya pradesh

'महाराज' अहंकारी! ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फूलमाला पहनने से किया मना तो नाराज हुआ समर्थक, देखें Video

By

Published : Nov 6, 2022, 10:11 AM IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राघोगढ़ दौरे के दौरान अपने एक समर्थक को नाराज कर दिया. दरअसल जब सिंधिया राघोगढ़ पहुंचे और उनका एक समर्थक फूलमाला लेकर उनका स्वागत करने के लिए आगे बढ़ा तो सिंधिया ने हाथ हिलाकर मना कर दिया और फूलमाला स्वीकार नहीं की, इसी बात से नाराज समर्थक भड़क गया. इतना ही नहीं अब इस वीडियो सामने आने के बाद लोग सिंधिया को अहंकारी भी बता रहे हैं. (BJP Supporter got angry on Jyotiraditya Scindia)(Scindia refused to wear flower garland in guna) (Jyotiraditya Scindia Guna Visit)

Jyotiraditya Scindia Sad
ज्योतिरादित्य सिंधिया

गुना।केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे थे, जहां उनके समर्थक स्वागत करने के लिए फूलमाला लिए खड़े थे, लेकिन सिंधिया ने माला पहनने से इंकार कर दिया. बस फिर क्या था, सिंधिया समर्थक नाराज हो गया. अब समर्थक की नाराजगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (BJP Supporter got angry on Jyotiraditya Scindia)

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फूलमाला पहनने से किया मना तो नाराज हुआ समर्थक

सिंधिया बने अहंकारी:ज्योतिरादित्य सिंधिया GAIL के एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने राघोगढ़ पहुंचे थे, जहां समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत किया. लेकिन जब एक समर्थक ने उन्हें फूलमाला पहनाने की कोशिश की तो उन्होंने अपने वाहन में बैठे-बैठे ही हाथ उठाकर मना कर दिया. इस व्यवहार को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया अब निशाने पर हैं, कुछ लोग सिंधिया अहंकारी भी बोल रहे हैं तो वहीं कांग्रेसी विधायक से जुड़े एक सोशल मीडिया ग्रुप में ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर टिप्पड़ी की गई. (Scindia refused to wear flower garland in guna)

MP BJP की राजनीति में कितने ‘त्यागी’, चप्पलछोड़ नेताओं में हिम्मत कोठारी और पवैया, कैलाश का 16 साल का अखंड उपवास, सिंधिया भी नहीं पहनते फूलों का हार

सिंधिया नहीं पहनते फूलमाला:हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया फूलमालाओं से परहेज करते हैं, आमतौर पर सिंधिया केवल खादी की ही माला स्वीकार करते हैं. लेकिन उनके समर्थकों को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था, इसलिए भावनाओं में बहकर वे फूलमाला भेंट करने पहुंच गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना पहुंचकर गैंगरेप पीड़िता से भी मुलाकात की और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. (Jyotiraditya Scindia Guna Visit)

ABOUT THE AUTHOR

...view details