मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पीएचई विभाग का कारनामाः हैंडपंप में इतनी भी जगह नहीं कि भर सकें एक गिलास पानी

By

Published : Apr 10, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 4:28 PM IST

अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी धार के कुक्षी में पूरी तरह से चरितार्थ हो रही है. यहां पीएचई विभाग (PHE department dhar) ने अजीबो गरीब हैंडपंप बनाकर अपनी किरकिरी करवा ली. हैंडपंप जमीन से थोड़ा ही ऊपर है, जिसमें से एक गिलास पानी भी नहीं भर सकता. कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल (Surendra singh baghel congress mla kukshi) ने इस घोर लापरवाही का एक एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही पीएचई विभाग से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. (Negligence of PHE department in Dhar)

Negligence of PHE department in Dhar
पीएचई विभाग का कारनामा

धार।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुक्षी के ग्राम कोटबा पंचायत में पीएचई विभाग (Dhar phe department) का एक कारनामा सामने आया है. जिसमें विभाग द्वारा बनाए गए हैंडपंप से एक गिलास पानी भरना भी मुश्किल है. अब सवाल यह उठता है कि ग्रामीण उस हैंडपंप से पानी कैसे भरेंगे. इसको लेकर पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह खुद हैंडपंप से गिलास द्वारा पानी भरने की कोशिश करते दिख रहे हैं. उन्होंने मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव (Minister Brijendra Singh Yadav) को एक फोटो ट्वीट कर मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा है.

जमीन से थोड़ा ही ऊपर है नल:पूर्व मंत्री व कुक्षी विधायक (Surendra singh baghel congress mla kukshi) ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पीएचई विभाग ने जो हैंडपंप बनाए हैं उससे ग्रामीण परेशान हैं. महिलाओं को पानी भरने के लिए काफी जूझना पड़ता है. मुझे इसकी जानकारी मिली थी, जिसके बाद मैंने खुद दौरा किया. वहां जाकर देखा कि हैंडपंप जमीन से थोड़ा ही ऊपर है. लोग छोटे बर्तनों में पानी भरकर बड़ी कैन में डालते हैं. इस दौरान आधा पानी जमीन पर ही गिर जाता है. विधायक सुरेंद्र सिंह ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर पीएचई विभाग को नसीहत दे डाली.

पीएचई विभाग का कारनामा

नगर निगम के खेल निराले! 100 साल पुराना बंगला, जहां कोई नहीं रह सका वहां बिल्डिंग बनाने की तैयारी

विभाग ने किया आदिवासियों का अपमान:कांग्रेस विधायक ने कहा कि इस प्रकार की गड़बड़ी करना आदिवासियों का अपमान है, विभाग केवल औपचारिकता निभाते हुए काम कर रहा है. जिस तरह से हैंडपंप का निर्माण हुआ है, उसे देखकर पता चलता है कि अधिकारी कभी मौके पर जाकर जायजा नहीं लेते. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में पीएचई विभाग (Phe department dhar) को जांच कर उचित कार्रवाई करना चाहिए. (Negligence of PHE department in Dhar)

Heat waves in MP: लू की चपेट में मध्य प्रदेश, राजगढ़ में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

Last Updated :Apr 10, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details