मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Azab Gazab अंधविश्वास में घिरे नेताजी .. देवास महापौर को अमावस्या की रात्रि टोने-टोटके का डर, पुलिस से की शिकायत

By

Published : Sep 24, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 2:11 PM IST

हम कैसे-कैसे जनप्रतिनिधि चुन लेते हैं. इसका सबसे बढ़िया नमूना मध्यप्रदेश के देवास में देखने को मिला है. देवास की महापौर कितनी अधंविश्वासी हैं, ये वाकया सुनकर आप खुद ही समझ जाएंगे. दरअसल, देवास महापौर गीता अग्रवाल ने पुलिस को एक आवेदन अपने बेटे से दिलवाया. इसमें उन्होंने बताया कि उनके परिवार पर कोई टोना-टोटका कर रहा है. सबूत के तौर पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का हवाला दिया. एक महिला उनके घर के बाहर से स्कूटर से कई बार निकली तो वह इतनी डर गईं कि उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज कई बार देखे और फिर पुलिस तक शिकायत भेजी कि अमावस्या की रात्रि को उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी हो सकती है. Dewas mayor fears, Fear of tona totka, Complains to police, leaders in superstition

Dewas mayor fears
देवास महापौर को अमवस्या की रात्रि टोने टोटके का डर

देवास। देवास महापौर का परिवार दहशत में है. उन्हें शक है कि नवरात्रि से एक दिन पहले की रात्रि अमावस्या को उनके साथ टोना-टोटका होने वाला है. महापौर ने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कई बार एक महिला को बुरका ठीक करते निकलते देखा तो अंधविश्वास और गहरा गया. टोने -टोटके के डर के चलते महापौर ने कॉलोनी की सोसाइटी के अध्यक्ष व अपने बेटे से पुलिस को आवेदन दिलवाया.

महिला सीख रही थी स्कूटर चलाना :दरअसल, शहर के बोहरा समाज की एक महिला पिछले कुछ दिनों से अपने पति के साथ (बुरका पहन) स्कूटर चलाना सीख रही थी. स्टेशन रोड स्थित शिवम स्टेट कॉलोनी में सुरक्षित रोड होने की वजह से वहां पर वह स्कूटर सीख रही थी. महिला का पति पास ही रहने वाली बहन के घर चला गया. स्कूटर सीखने के दौरान ये महिला महापौर निवास के सामने से कई बार निकली. एक बार वहां रुककर उसने अपना बुरका भी ठीक किया.

पुलिस में की शिकायत :महापौर गीता अग्रवाल ने सीसीटीवी में कई बार इस महिला को निकलते देखा तो उन्हें अंधविश्वास ने घेर लिया. उन्हें टोने- टोटके की आशंका हुई. इसी दौरान उनके पति दुर्गेश अग्रवाल बीमार हो गए. इसके बाद महापौर ने तुरंत अपने बेटे मुकुल अग्रवाल को थाने भेज दिया और शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस ने चार दिन की जांच के बाद पति- पत्नी को थाने पर बुलवाया और पूछताछ की.

MP रीवा में अंधविश्वास का खेल, 4 साल के मृत बच्चे को पूजा से दोबारा जीवित करने का प्रयास, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझाया :व्यक्ति ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी को स्कूटर चलाना सिखा रहे थे. चूंकि इस रोड पर आवाजाही कम है. इसलिए यहां दोपहिया वाहन चलाना सिखाना ज्यादा सुरिक्षित है. इसके बाद पुलिस और अन्य लोगों ने बड़ी मुश्किल से महापौर के परिवार को समझाया कि इस तरह का टोना टोटका नहीं होता. महिला वहां पर स्कूटर सीखने आई थी. तब जाकर कर मामला शांत हुआ. Dewas mayor fears, Fear of tona totka, Complains to police, leaders in superstition

Last Updated : Sep 24, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details