मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तेज आंधी के साथ हुई मानसून की पहली बारिश, रास्ते बंद, छाया अंधेरा

By

Published : Jun 16, 2020, 10:52 PM IST

देवास जिले के सोनकच्छ क्षेत्र में मंगलवार को मानसून की पहली बारिश हुई. देर शाम तेज आंधी और तूफान के साथ हुई तेज बारिश से काफी नुकसान हुआ है.

Heavy rain
बारिश से तबाही

देवास। सोनकच्छ क्षेत्र में मंगलवार को मानसून की पहली बारिश हुई. देर शाम तेज आंधी और तूफान के साथ हुई बारिश हुई, बारिश के कारण कई पेड़ धराशाई हो गए. वहीं पेड़ गिरने से लोगों की आवाजाही बंद हो गई, जबकि कहीं-कहीं तार टूटने पर बिजली की आपूर्ति बंद रही. हालांकि इस बारिश से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इसने लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है.

देर शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. कई स्थानों पर लगे टीन शेड हवा में उड़ गए, जबकि आंधी के चलते विशेषकर आम की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिससे तैयार हो चुके फल हवा के कारण नीचे गिए गए. पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों ने यातायात चालू करवाया.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून तक मानसून के क्षेत्र पहुंचने की संभावना जताई गई थी, लेकिन 5 दिन पहले ही मानसून क्षेत्र में पहुंच गया. सोनकच्छ क्षेत्र में बहुत से गावों में इस समय खरीफ फसल की बोवनी की जा रही है, इस बारिश से किसानों को खेती में काफी मदद मिली है, लेकिन आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details