मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Dewas Murder Case: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,बहन के साथ प्रेमप्रसंग से खफा भाई ने दो लोगों के साथ मिलकर की युवक की हत्या

By

Published : Jul 22, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 7:08 PM IST

देवास जिले के कन्नोद क्षेत्र में प्रेमप्रसंग व अवैध संबंध के कारण युवक की हत्या कर दी गई. आरोपी अपनी बहन के साथ प्रेमप्रसंग से नाराज था. इसलिए युवक को पहले पार्टी के नाम पर बुलाया. शराब पिलाई. फिर मार डाला. हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. Dewas Murder Case

Dewas Murder Case
प्रेमप्रसंग से खफा भाई ने दो लोगों के साथ मिलकर की युवक की हत्या

प्रेमप्रसंग से खफा भाई ने दो लोगों के साथ मिलकर की युवक की हत्या

देवास।जिले की कन्नौद पुलिस ने 48 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया. अवैध संबध के चलते हुआ मर्डर हुआ था. पहले दोस्त को शराब पिलाई. फिर विवाद हुआ. इसके बाद युवक की लोहे के सरियों से पीटा और हमलावर मारकर मौके से भाग गए. आरिपयों को पुलिस ने अगले दिन गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कन्नौद थाने पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 17 जुलाई को कन्नौद पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक अज्ञात शव मिला है. पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल की तो मृतक युवक के शव की शिनाख्त अनिल पिता विक्रम जाति कोरकू उम्र 25 साल निवासी ग्राम ट्यूबेल पुरा थाना कन्नौद के रूप में हुई. Dewas Murder Case

सख्ती से पूछताछ में खुलासा :शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु सिर से पीछे धारदार हथियार के प्रहार के कारण होना बताया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस को घटना दिनांक को दीपक कलवार में संदिग्ध अवस्था में नजर आया. पुलिस ने जब हत्या के आरोपी दीपक पिता हिम्मतसिह राजपूत उम्र 27 साल निवासी ग्राम ट्यूबेलपुरा कलवार थाना कन्नौद, सुमेर उर्फ सोनू पिता श्याम राजपूत उम्र 33 साल, विशाल पिता रामसिह राजपूत उम्र 19 साल निवासी कन्नौद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या करना स्वीकार किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पार्टी के बहाने बुलाया :आरोपियों ने बताया कि अनिल कोरकू का आरोपी दीपक की बहन आशा से प्रेम संबंध था. इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने युवक को पार्टी करने के बहाने बुलाया और उसे जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि युवक को कई बार समझाया गया लेकिन प्रेमप्रसंग जारी थी. पुलिस ने मामला को विवेचना में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. ब्लाइंड मर्डर का खुलासा 48 घंटे में करने पर एडिशनल एसपी ने थाना स्टाफ की प्रशंसा की है.

Last Updated : Jul 22, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details