मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एनजीओ के नाम पर कर रहे थे अवैध वसूली, मीडिया के पहुंचते ही हुए रफू चक्कर

By

Published : Sep 13, 2020, 6:17 PM IST

दमोह बटियागढ़ बाईपास पर वाहनों से को धौंस दिखाकर उनसे मनमाने पैसे वसूल करने का मामला आया है, जिसके बाद एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

illegal collections in name of NGO in Batiagarh bypass of damoh
एनजीओ के नाम पर अवैध वसूली

दमोह। बीते तीन दिनों से दमोह बटियागढ़ बाईपास पर एक एनजीओ के कुछ लोग यातायात नियमों को दरकिनार कर, ट्रक, बाइक और जीप आदि वाहनों से को धौंस दिखाकर उनसे मनमाने पैसे वसूल रहे थे. एनजीओ के लोग जागरुकता शिविर के नाम पर स्टीकर लगाकर अवैध वसूली का काम कर रहे थे, जिसमें वाहन चालकों से 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक वसूल किए जा रहे थे. जब मीडिया वहां पहुंचा तो तमाम लोग भाग खड़े हुए.

एनजीओ के नाम पर अवैध वसूली

नरसिंहगढ़ से अपने गांव जा रहे बाइक चालक ब्रजेश ठाकुर ने बताया कि उन्हें पहले बाउंसरों ने रोका, रेडियम नहीं लगवाने को कहा और जबरन परेशान करने लगे. फिर 100 रुपए वसूल लिए. वहीं बटियागढ़ बाइपास से होते हुए से इम्लाई जा रहे ट्रक के चालक कमलेश ने बताया कि रेडियम लगाने के 500 सौ रुपए मांगने लगे. फिर तीन सौ रुपए लेकर जाने दिया.

एनजीओ के नाम पर अवैध वसूली

जानकारी के अनुसार दमोह बटियागढ़ बाईपास पर बटियागढ़ थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर वाहन में रेडियम लगाने के बहाने वाहन राेका जाता है. इसके बाद उनसे मनमानी राशि ऐंठी जा रही है. इसके लिए कोई परमीशन नहीं ली गई, लेकिन यहां सहयोग करने के लिए पुलिस के जवान भी मौजूद थे. मामला सामने आने के बाद एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह ने अवैध वसूली की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details