मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Prahlad Patel Accident: देश के केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, प्रहलाद पटेल समेत कई लोग जख्मी, 1 की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 10:40 PM IST

केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल की कार का एक्सीडेंट हो गया. घटना में केंद्रीय मंत्री मामूली चोट आई है. जबकि करीब 4-5 लोग घायल हैं. दुर्घटना में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई है. एसडीएम ने इस घटना की पुष्टि की है.

Prahlad Patel Accident
केंद्रीय मंत्री का एक्सीडेंट

केंद्रीय मंत्री का हुआ एक्सीडेंट

छिंदवाड़ा। बीजेपी के स्टार प्रचारक व नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जाते समय अमरवाड़ा के पास यह हादसा हुआ है. दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री को हल्की चोटें आई हैं. जबकि चार से पांच अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. साथ ही एक शख्स की हादसे में मौत भी हो गई है. इसकी पुष्टि एसडीएम सुधीर जैन ने की है.

केंद्रीय मंत्री की कार बाइक से टकराई: जानकारी के मुताबिक अमरवाड़ा में स्कूल से बच्चों को लेकर घर जा रहे बाइक सवार की केंद्रीय मंत्री के वाहन से भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में चार से पांच लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि प्रहलाद पटेल को मामूली चोट आई है. एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक बाइक सवार बच्चों को स्कूल से लेकर घर जा रहा था. पीछे से केंद्रीय मंत्री का वाहन आ रहा था, पीछे से केंद्रीय के वाहन की टक्कर बाइक से हो गई. घटना में बाइक सवार रोड पर गिर गए थे. वहीं बैलेंस बिगड़ने के कारण कार एक खंबे से भी टकराई थी, फिर नीचे खाई में गिर गई थी. कार के एयर बैग खुलने से केंद्रीय मंत्री को मामूली चोट आई है. जबकि गन मैन को जख्मी है.

एएसपी का बयान

एएसपी अवधेश प्रताप सिंह कहा कि बाइक सवार कुछ लोग घायल हुए हैं. घटना में 33 वर्षीय शख्स निरंजन चंद्रवंशी की हादसे में मौत हो गई है. जबकि तीनों घायल बच्चों को नागपुर रेफर कर दिया गया है.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस ने लगाए आरोप: वहीं इस घटना को लेकर एमपी कांग्रेस ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि "सत्ता के नशे ने ली जान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के तेज और अनियंत्रित वाहन ने एक व्यक्ति की जान ले ली और तीन बच्चों को घायल कर दिया. शिवराज जी, जनता को आप लोग कीड़े मकोड़े समझते हो कभी मसल देते हो, कभी कुचल देते हो.

प्रहलाद पटेल ने जताया दुख:इस घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह घटना ह्रदय विदारक है. मेरे ड्राइवर ने कुशलता से बचाने की कोशिश की. जिसके चलते हमारी जान तो बच गई लेकिन उस व्यक्ति की जान नहीं बचा सके. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पीड़ित परिवार को संबल मिले. सीएम शिराज ने मुझसे बात कर इलाज कराने की बात कही है, लेकिन जो वह क्षति हम नहीं रोक पाए. ऐसे मौकों पर हम कई बार लाचार हो जाते हैं.

छिंदवाड़ा में प्रचार करने आए थे प्रहलाद पटेल:बता दें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मंगलवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे थे. यहां केंद्रीय मंत्री ने चुनावी रैली निकालते हुए मतदान की अपील की. साथ ही प्रहलाद पटेल ने पूर्व सीएम व छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. वहीं प्रहलाद पटेल ने ये भी कहा था कि छिंदवाड़ा की जनता सड़कों पर आ रही है, इससे साफ है कि उनके मन से कमलनाथ का डर खत्म हो रहा है. बता दें केंद्रीय मंत्री को बीजेपी ने नरसिंहपुर से प्रत्याशी बना कर चुनावी मैदान में उतारा है.

Last Updated : Nov 7, 2023, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details