मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रेस्क्यू करने गए सर्पमित्र को सांप ने डसा

By

Published : Jan 30, 2021, 5:50 AM IST

रेस्क्यू कर रहे सर्पमित्र को सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद भी सर्पमित्र ने हिम्मत नहीं हारी और सांप को पकड़ लिया.

snake bites snake charmer
रेस्क्यू कर रहे सर्पमित्र को सांप ने डस लिया

छिंदवाड़ा। सांप हमारे सामने आ जाए तो, डर के मारे हमारा दिमाग काम नहीं करता. जब सांप डस ले तो हम बचाव करने की सोचते है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सर्पमित्र को सांप ने डस लिया, फिर भी सर्पमित्र ने जान की परवाह ना करते हुए सांप को पकड़ लिया. जिले के पांढुर्णा से 20 किलोमीटर दूर राजना गांव से सर्पमित्र अमित संभारे को सूचना मिली की एक सांप गांव घूम रहा है. सर्पमित्र अमित संभारे सांप का रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंचे. सांप के रेस्क्यू के दौरान सर्पमित्र अमित को सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद भी अमित ने हिम्मत नहीं हारी और सांप को पकड़ लिया.

सर्पमित्र अमित संभारे
  • जहरीला नहीं था सांप

सर्पमित्र अमित संभारे ने बताया कि जिस सांप ने उसपर हमला किया वह धूड़ नागिन प्रजाति का सांप हैं. जो जहरीला नहीं होता इसलिए आज सर्पमित्र की जान बच गई. यदि यह सांप जहरीला होता तो शायद सर्पमित्र अपनी जान गंवा देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details