मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कच्चे कुएं में गिरा छह साल का मासूम, बचाने के प्रयास में मां भी कूदी, दोनों की मौत

By

Published : May 9, 2022, 2:33 PM IST

छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में खेत में बन रहे कच्चे कुएं में डूबने से मा-बेटे की मौत हो गई. समझा जाता है कि बच्चे को बचाने के प्रयास में महिला भी मौत का शिकार हो गई. (Six-year-old innocent fell in a raw well) (Mother also jumped in raw well) (Mother and son died in raw well)

छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा थाना के तहत 6 किलोमीटर दूर ग्राम बमोरी में हृदय विदारक घटना घट गई. कच्चे कुएं में बेटा जब डूबने लगा तो माँ उसे बचाने कुएं में चली गई, लेकिन बेटे को कुएं से नहीं निकाल पाई और स्वयं डूबने से उसकी जान चली गई. इस प्रकार दोनों की मौत हो गई.

पति बाहर से आया तो नहीं मिले दोनों :विजय कुमारी पति रघुनाथ तेकाम उम्र 28 वर्ष की 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. पहली लड़की आसमा को उसके पति रघुनाथ दोपहर साथ लेकर ग्राम मोहाली भारत वर्ल्ड विजन लाडली लक्ष्मी कार्यक्रम में गया था. खेत के मकान में विजय कुमारी एवं आकाश उम्र 6 वर्ष का बेटा छोड़ गया था. दोपहर बजे पति अपने खेत वाले मकान में आया तो उसकी पत्नी विजय कुमारी और लड़का आकाश घर में नहीं थे.

इंदौर आगजनी को अंजाम देने वाले आरोपी की पिटाई, प्रेमिका की बड़ी बहन ने पीटा

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाले शव :रघुनाथ ने अपने खेत पर जाकर तलाश किया उसके बड़े भाई सुरेश तेकाम के खेत में बनी झरिया कुआं के पास तसला और कपड़े चप्पल दिखी. रघुनाथ ने झरिया के अंदर झांककर देखा तो उसकी पत्नी विजय कुमारी की लाश कुएं के पानी के ऊपर उतराती दिखी. लड़का आकाश नहीं दिखा. इसकी सूचना थाना अमरवाड़ा में देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कुएं के पानी में उतर कर तलाश किया. कुएं में विजय कुमारी और आकाश को बाहर निकाला गया, तब दोनों की मृत्यु हो चुकी थी. मौके पर नगर निरीक्षक मोहन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक केके बघेल, प्रधान आरक्षक गोपाल साहू, आरक्षक अभिषेक सनोडिया ने दोनों शवों का मर्ग पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल अमरवाड़ा भेजा. (Six-year-old innocent fell in a raw well) (Mother also jumped in raw well) (Mother and son died in raw well)

ABOUT THE AUTHOR

...view details