मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गौ-तस्करी करानी पड़ी महंगी! सब इंस्पेक्टर पर FIR दर्ज, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

By

Published : Jan 30, 2022, 8:18 PM IST

गौ तस्करों से सांठगाठ के आरोप में निलंबित (pandhurna sub inspector get suspended) बढ़चिचोली चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव के खिलाफ पांढुर्णा थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर की गई है, जिसके बाद फरार एसआई ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

pandhurna sub inspector against FIR
गो तस्करों से साठगांठ में सब इंस्पेक्टर निलंबित

छिंदवाड़ा।गौ तस्करों से सांठगाठ के आरोपी बढ़चिचोली पुलिस चौकी से निलंबित सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. निलंबन के बाद सब इंस्पेक्टर के खिलाफ पांढुर्णा थाने में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर भी दर्ज (pandhurna sub inspector get suspended) कर ली गई है. मामला दर्ज होने के बाद से सब इंस्पेक्टर फरार है, जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है. इसी बीच आरोपी ने अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

छिंडवाड़ा सब इंस्पेक्टर निलंबित

गौ तस्करों से सांठगांठ के आरोप में सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

करीब एक महीने पहले बढ़चिचौली के तत्कालीन चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव को एसपी विवेक अग्रवाल ने सस्पेंड (Chhindwara sub inspector suspended) किया था. चौकी प्रभारी रहते जितेंद्र यादव ने गौ तस्करों पर मामला दर्ज किया था, लेकिन जिस गाड़ी से तस्करी की गई थी, उसके मालिक को छोड़ दिया था. जितेंद्र ने उस गाड़ी को अपने नाम भी करवा लिया था. इसकी शिकायत पर सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने एसपी के निर्देश पर मामले की जांच की, जिसमें पूरा मामला उजागर हुआ है.

छिंडवाड़ा सब इंस्पेक्टर निलंबित

मवेशी बांधने पर जातीय संघर्ष! दोनों पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे, 19 घायल

सस्पेंड होते ही भाजपाइयों ने सब इंस्पेक्टर को दी थी विदाई

चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव पर आरोप लगने के बाद एसपी ने छिंदवाड़ा पुलिस लाइन अटैच करते हुए सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने चौकी परिसर में ही सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव का बकायदा समारोह आयोजित कर विदाई भी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details