मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 575 यात्रियों की जारी हुई लिस्ट

By

Published : Nov 24, 2019, 3:36 PM IST

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 575 यात्रियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. जिले के तीर्थयात्री रामेश्वरम सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक तीर्थ यात्रा करेंगे.

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 575 यात्रियों की लिस्ट जारी की गई है. जिले के तीर्थयात्री रामेश्वरम सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक तीर्थ यात्रा करेंगे.इस बार की यात्रा के लिए 575 यात्रियों का चयन किया गया है. इसके साथ ही 10% प्रतिक्षा यात्रियों को भी सम्मिलित किया गया है. इसके साथ ही यदि कोई यात्री नहीं जाता है तो उसके बदले वह यात्रियों का नंबर तीर्थ यात्रा में लगेगा.

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 575 यात्रियों की जारी हुई लिस्ट

तीर्थयात्रा के लिए छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन 27 नवंबर से प्रस्थान करेगी. कलेक्ट्रेट परिसर में लगभग 575 यात्रियों की सूची चस्पा कर दी गई है और 10% अतिरिक्त यात्रियों की सूची भी मांगी गई है. यात्री अपने नाम देखकर अपनी तीर्थ यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details