मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

By

Published : Feb 12, 2021, 5:08 AM IST

जिले में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Dead body
युवक का शव

छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में हडकंप मच गया. मामला पांढुर्णा के गायत्री कॉलोनी का है. जहां युवक की लाश मिलने में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है. मृतक युवक की पहचान आमला डिपो निवासी पंकज पिता इंद्रजीत उइके के रूप में हुई हैं.

जानकारी के मुताबिक युवक की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसके चलते पांढुर्णा पुलिस के आदेश पर 3 डॉक्टरों की टीम ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर युवक के शरीर के कुछ अवशेष जब्त कर उसे प्रयोग शाला भेजे हैं. इसके साथ ही युवक की मौत के मामले की जांच खुद थाना प्रभारी गोपाल घासले कर रहे हैं, हालांकि जांच में कुछ महत्पूर्ण जानकारी मिली हैं. उसी को जोड़कर युवक की मौत का जल्द खुलासा होने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details