मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CM Shivraj Road Show Chhindwara : कमलनाथ के गढ़ में सप्ताह में दूसरी बार पहुंचे CM शिवराज, बोले- अब लोगों को Congress में इंट्रेस्ट नहीं

By

Published : Jul 1, 2022, 3:58 PM IST

शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में जमकर गरजे. कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मन न भावे,मूड़ डुड़ावे. कमलनाथ के गढ़ में दूसरी बार सीएम शिवराज ने हुंकार भरी है. (CM Shivraj reached Kamal Nath stronghold) (People not interested in Congress) (Cm Shivraj road show in Chhindwara)

CM Shivraj Road Show Chhindwara
कमलनाथ के गढ़ में सप्ताह में दूसरी बार पहुंचे CM शिवराज

छिंदवाड़ा। नगरीय निकाय में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने पूरा दम लगा दिया है. सीएम शिवराज सिंह प्रदेश का तूफानी दौरा कर रहे हैं. सीएम शुक्रवार को पूर्व मंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सप्ताह में दूसरी बार फिर जनता के बीच पहुंचे. पहली बार उन्होंने मानसरोवर कांप्लेक्स पर आमसभा की थी. वहीं 1 जुलाई को जनता के बीच रोड शो करने पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में 2 घंटे तक गली -मोहल्लों से गुजरते हुए लोगों से वोट देने की अपील की.

कमलनाथ के गढ़ में सप्ताह में दूसरी बार पहुंचे CM शिवराज

CM Shivraj Rally Ujjain: सीएम शिवराज बोले- उज्जैन में कांग्रेस का महापौर प्रत्याशी घोटालेबाज, स्कॉलरशिप में किया घपला

सीएम ने कमलनाथ के बयान पर कसा तंज :निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सीएम ने रोड शो भी किया. सीएम शिवराज ने कहा कि कहा कि मन न भावे, मूड़ डुड़ावे. अब जनता को भी कमलनाथ और कांग्रेस में रुचि नहीं है. उन्होंने कमलनाथ के महापौर चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनको महापौर चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं और जनता को उनमें और कांग्रेस में कोई इंट्रेस्ट नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details