मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शाम ढलते ही पार्क में होता है नशेड़ियों का जमावड़ा, रहवासी है परेशान

By

Published : Sep 24, 2019, 6:18 AM IST

छिंदवाड़ा के सौसर में स्वर्गीय रेवनाथ पार्क की बदहाल हालात से परेशान रहवासियों ने नगर पालिका में ज्ञापन सौंपा.

स्वर्गीय रेवनाथ पार्क की बदहाल हालात

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के सौसर में सर्व सुविधा युक्त पार्क की मांग सालो से नगर वासियों द्वारा की जा रही है, परंतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और नगर पालिका परिषद के द्वारा इस मांग को सालों से अनसुना किये जा रहे है.

स्वर्गीय रेवनाथ पार्क की बदहाल हालात


जिसके कारण अब जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका के प्रति लोगों का गुस्सा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, पूर्व में कई बार नागरिकों,विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वर्गीय रेवनाथ चोरे पार्क के नव निर्माण ओर बदहाल हालात को सुधारने के लिऐ ज्ञापन दिया गया था लेकिन सालों बाद भी कुछ नही हुआ,जिसके कारण यह पार्क अब असमाजिक त्तवों का अड्डा बन गया है.

Intro:अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बना स्वर्गीय रेवनाथ चौरे पार्क......

शाम ढलते ही पार्क मैं सजती है नशेडियो की महफिल......

सौसर---सौसर में सर्व सुविधा युक्त पार्क की मांग सालो से नगर वासियों बच्चो बजुगों महिलाओ के द्वारा की जा रही है, परंतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और नगर पालिका परिषद के द्वारा इस मांग को सालों से अनसुना किया जा रहा है,
जिसके कारण अब जनप्रतिनिधियों और नगरपालिका के प्रति लोगों का गुस्सा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, पूर्व में कई बार नगर के प्रबुद्ध नागरिकों,विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वर्गीय रेवनाथ चोरे पार्क के नव निर्माण ओर बदहाल हालात को सुधारने कई बार ज्ञापन दिया, परन्तु सालो बितने के बाद आज तक कुछ नही हुआ,30 हजार की वाले सौसर नगर पार्क की व्यवस्था भी सरकार और जनप्रतिनिधि नहीं बना पाए हैं,
जिसके कारण यह पार्क अब अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बन गया है,


Body:अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बना है, चौरे पार्क....
कहने को तो पूर्व मंत्री स्वर्गीय रेवनाथ चोरे के नाम से इस पार्क को बनाया गया है,परंतु वर्तमान में
यह पार्क गंदगी, कीचड़, आवारा तत्त्वों,के साथ अनैतिक गतिविधियों ओर नशेड़ियों काअड्डा बन कर रह गया है,
यहां पर लगी हुई खेल सामग्री, झूले,ट्रेन, कबाड़ के रूप में परिवर्तित हो चुकी है,
यहां पर सौंदर्य के लिए लगाया गया फवारा गदगी से भर गया है,
शाम ढलती यहां पर नशेड़ीयो एवं गांजा पीने वालों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है, लोगों का कहना है कि यहां पर अनैतिक गतिविधियां भी संचालित होती है
यहां पर सालो पहले लगाई लाखो रुपये खर्ज कर लगाये गए पेड़ पौधे,ट्रेन,इंजन,डब्बे,पटरी,बुकिंग कांउन्टर,फवारा,खुर्चीया,गायब हो गई है,




Conclusion:विश्व हिंदू परिषद के योगेश गवनेकर ने बताया कि नगर पालिका परिषद के द्वारा चौरे पार्क में संचालित होने वाली अनैतिक गतिविधियों को रोकते हुए पाक का नवनिर्माण करना चाहिए,

सीएमओ सौसर
विनोद प्रजापति की बाइट है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details