मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर रहवासियों ने बरसाए पत्थर, विधायक ने शांत कराया मामला

By

Published : Dec 31, 2019, 6:30 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 7:57 AM IST

छतरपुर में अतिक्रमण की कार्रवाई करने गए प्रशासन पर रहवासियों ने पथराव किया है. घटना में कई कर्मचारी घायल हो गए हैं.

villagers-attacked-administration-in-chhatarpur
प्रशासन पर हमला

छतरपुर। छत्रसाल नगर दुर्गा कॉलोनी में अतिक्रमण तोड़ने गए प्रशासन पर वहां के रहवासियों ने पथराव किया. गुस्साए लोगों ने जेसीबी के साथ भी तोड़फोड़ की है. मौके पर पहुंचे विधायक आलोक चतुर्वेदी ने मामला शांत कराया है.

प्रशासन पर हमला


विधायक ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में जब गरीबों के मकान जब बन रहे थे. तब प्रशासन कहां गया था. अब जबकि मकान बन गए हैं, तो प्रशासन द्वारा तोड़ना अनुचित है. वहीं दुर्गा कॉलोनी पर निवास कर रहे लोगों ने कहा कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने सरकारी जमीन पर आवास के पैसे निकलवा कर मकान बनवाए हैं. उनका कहना है कि इतनी ठंड में हम अपने बच्चों को लेकर कहां जाएं.


बता दें कि जिले में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सरकार द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर छतरपुर जिले की तीन दुर्गा कॉलोनी में पुलिस की टीम पहुंची थी.जैसे ही नगर परिषद के अधिकारियों ने अतिक्रमण ने घरों को तोड़ने की कोशिश की सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठे हो गए. पत्थरों से अधिकारियों पर हमला करने लगे. लोगों को हमलावर अधिकारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने एसडीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई करनी है तो पहले बड़े लोगों पर करें गरीबों पर प्रकार का अत्याचार नहीं सहा जाएगा.


वहीं इस मामले में एडीएम प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन की तरफ से इस प्रकार के निर्देश मिले हैं कि अतिक्रमण वाले क्षेत्रों को मुक्त कराया जाए. जहां भी शासकीय जमीन का अतिक्रमण किया गया है. सरकार उसे मुक्त कराएगी और इस काम में जो लोग भी बाधा बने यह उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:छतरपुर-छत्रसालनगर दुर्गा कॉलोनी में अतिक्रमण तोड़ने गए प्रशासन पर जनता ने किया पथराव और जेसीबी के साथ की तोड़फोड़---

मौके पर पहुंचे छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, सीएसपी उमेश चन्द्र शुक्ला, नगरपालिका cmo अरुण पटैरिया और भारी पुलिस बल ने शांत कराया माहौल और छतरपुर विधायक बोले गरीबों के मकान जब बन रहे थे, भाजपा के शासनकाल में तब प्रशासन कहां गया था अब मकान जब बन गए हैं तो प्रशासन के द्वारा तोड़ना अनुचित है, तो वहीं दुर्गा कॉलोनी पर निवास कर रहे लोगों ने कहा कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने सरकारी जमीन पर आवास का पैसा भी निकलवा कर मकान बनवाया जब आवास का पैसा निकल रहा था तो प्रशासन कहां गया था अब इतनी ठंड में हम अपने बच्चों को लेकर बेघर होकर कहां जाएं जिससे गुस्साए वार्ड वासियों ने किया प्रशासन अमले पर पथराव छतरपुर विधायक ने मौके पर पहुंचकर और पुलिस बल के साथ शांत किया माहौल Body:आपको बता दें कि जिले में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सरकार के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर आ छतरपुर जिले की सास के तीन दुर्गा कॉलोनी में पहुंची थी लेकिन जैसे ही नगर परिषद के अधिकारियों एस डी एम आर आई पटवारी ने अतिक्रमण ने घरों को तोड़ने की कोशिश की सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए और पत्थरों से अधिकारियों पर हमला करने लगे लोगों को हमलावर देख मौके से अधिकारियों ने भागकर अपनी जान बचाई सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी एसडीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई करनी है तो पहले बड़े लोगों पर करें गरीबों पर प्रकार का अत्याचार नहीं सहा जाएगा

बाइट_विधायक अलोक चतुर्वेदी

वहीं मामले में एडीएम प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन की तरफ से इस प्रकार के निर्देश मिले हैं कि अतिक्रमण वाले क्षेत्रों को मुक्त कराया जाए जहां जहां भी शासकीय जमीन का अतिक्रमण किया गया है सरकार उसे मुक्त कराएगी और इस काम में जो लोग भी बाधा बने यह उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी!

बाइट_एडीएम प्रेम सिंह चौहानConclusion:अतिक्रमण मुक्त कराने गए अधिकारियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा है लोगों ने ना सिर्फ उन्हें खदेड़ कर भगाया है बल्कि सदर विधायक की गुस्सा भी अधिकारियों को झेलनी पड़ी!
Last Updated :Dec 31, 2019, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details