मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Khajuraho Film Festival 2021: 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होगा आयोजन, गोविंदा और बॉबी देओल भी होंगे शामिल

By

Published : Nov 19, 2021, 8:39 PM IST

इस साल 5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक होगा खजुराहो फिल्म फेस्टिवल(Khajuraho Film Festival 2021). आयोजक राजा बुंदेला ने इसकी जानकारी दी है. फेस्टिवल (raja bundela on khajuraho film festival ) में कई जाने माने फिल्मी कलाकारों के (stars in khajuraho film festival) शामिल होने की संभावना है.

Khajuraho Film Festival 2021
5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होगा आयोजन, गोविंदा और बॉबी देओल भी होंगे शामिल

छतरपुर। खजुराहो में हर साल होने वाला फिल्म फेस्टिवल इस साल 5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर(date announced for Khajuraho Film Festival) के बीच होने जा रहा है. (Khajuraho Film Festival 2021)अब यह फिल्म फेस्टीवल खजुराहो के मेला ग्राउण्ड में होगा. इस साल टपरा टॉकीज के साथ-साथ एक और थिएटर में भी देश-विदेश की फिल्मों का प्रदर्शन होगा. आयोजकों ने इस साल फिल्म फेस्टिवल के साथ हस्तशिल्प कलाकारों को भी मंच देने की तैयारी की है.

5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक खजुराहो फिल्म फेस्टिवल

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुन्देला ने बताया (raja bundela on khajuraho film festival )कि इस साल फेस्टिवल का स्वरूप बदला जा रहा है. फेस्टिवल के माध्यम से एक कौशल हाट भी लगाई जाएगी. जिसमें स्थानीय हस्तशिल्प कलाकार अपने उत्पाद बेच सकेंगे.

गोविंदा और बॉबी देओल के भी आने की संभावना

आयोजन में शामिल होने के लिए गोविंदा, मल्लिका शेरावत, कॉमेडियन, वीआईपी, डायरेक्टर सुभाष घई सहित कई जाने-माने कलाकारों का आना फाइनल हो चुका है. बॉबी देओल से भी चर्चा चल रही है. (stars in khajuraho film festival) उनके आने की भी पूरी संभावना है.

Dowry Death: किस्तों में दहेज दे रहा था पिता, दूसरी किस्त से पहले ससुराल वालों ने ली बहू की जान!

सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया को निमंत्रण

राजा बुन्देला ने बताया कि इस साल तारीखों को भी बदला गया है. क्योंकि अक्सर क्रिसमस के पास फेस्टिवल होने के कारण कई विदेशी मेहमान इससे वंचित रह जाते थे. उन्होंने बताया कि आयोजन का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद वीडी शर्मा सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रण भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details