मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कंप्यूटर बाबा की शिवराज सरकार को चेतावनी, कहा- नहीं होना चाहिए अवैध खनन

By

Published : Jul 1, 2020, 10:35 AM IST

देवास में अवैध रेत खनन रोकने गए पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार को आड़े हाथ लिया है.

Computer Baba and Shivraj Singh
कंप्यूटर बाबा और शिवराज सिंह

छतरपुर। कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार के आते ही रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन नहीं होना चाहिए.

कंप्यूटर बाबा की शिवराज सरकार को चेतावनी

कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि चाहे नर्मदा हो या दूसरी कोई नदियां, उनमें अवैध रेत खनन नहीं होना चाहिए. अगर प्रदेश में किसी भी नदी से अवैध रेत खनन होता है तो संत समाज चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि हजारों साधु-संत नर्मदा किनारे आकर अवैध खनन रोकेंगे, चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो.

देवास में पिछले दिनों अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर माफियाओं ने हमला कर दिया था. इस घटना में एसडीओपी का ड्राइवर और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details