मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुरहानपुर में दिखाई दिया बाघ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग तलाश रहा पगमार्क

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 11:09 PM IST

Tiger Seen in Burhanpur: बुरहानपुर के एक खेत में बाघ दिखाई दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी. वहीं टीम बाघ की सर्चिंग कर रही है.

Tiger Seen in Burhanpur
बुरहानपुर में दिखाई दिया बाघ

बुरहानपुर में दिखाई दिया बाघ

बुरहानपुर।जिले के नेपानगर क्षेत्र के रतागढ़ गांव से लगे खेत में मंगलवार शाम बाघ दिखाई दिया है. ग्रामीणों ने खेत से लगे सूखे डैम में बैठे बाघ का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. इसके बाद क्षेत्र में दशहत फैल गई. ग्रामीणों ने बाघ देखने के बाद वन अमले को इसकी सूचना दी है. फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों से सर्तकता बरतने की अपील की है.

खेत में दिखाई दिया बाघ: जानकारी के मुताबिक रतागढ़ गांव के राजा पुंडलिक के खेत से लगे डैम में शाम 4 बजे बाघ बैठा दिखाई दिया. बाघ को देखकर ग्रामीण पहले तो चौंक कर खेत से भाग निकला. कुछ देर बाद दोबारा उस स्थान पर पहुंचकर बाघ का वीडियो बनाया. चंद सेकेंड तक बाघ ने उसे देखा और फिर उसकी और बढ़ने लगा. इसके बाद घबरा कर ग्रामीण राजा खेत से बाहर निकल आया. वापस बाहर आने के बाद उसने पड़ोसी किसान और अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद कुछ लोगों ने बाघ को डैम के दूसरी ओर से भी देखा.

यहां पढ़ें...

वन विभाग तलाश रही पग मार्क: गौरतलब है कि अभी के क्षेत्र में बाघ के दिखाई देने की घटनाएं लंबे समय से आम हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई प्रामाणिक सबूत सामने नहीं आने के कारण मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. हालांकि इस बार भी वन विभाग की ओर से जांच की बात कही जा रही है. वहीं ग्रामीणों ने कहा है हमारे द्वारा पूर्व में भी कई बार बाघ के दिखाई देने की सूचनाओं विभाग तक पहुंचाई गई है, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. यदि अभी मामले में कोई कठोर कार्रवाई नहीं हो पाई तो भविष्य में बड़ी जनहानि हो सकती है. मामले को लेकर वन विभाग के नेपानगर रेंजर तरुण आहनिया का कहना है कि 'सर्चिंग की गई है, पग मार्क मिलने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है.'

Last Updated :Dec 26, 2023, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details