मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पति ने दिया 'ताना' तो मैट्रिमोनियल साइट पर पत्नी ने दिया शादी का विज्ञापन

By

Published : Feb 10, 2021, 10:34 PM IST

भोपाल में पति के ताने का पत्नी को इतना बुरा लगा कि पत्नी ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी शादी का विज्ञापन दे दिया.

District authority
जिला प्राधिकरण

भोपाल। भोपाल फैमली कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक मामूली से विवाद पर जैसे ही पति ने कहा, 'शुक्र मनाओ की मैंने तुमसे शादी कर ली.नहीं तो बिना शादी के रह जाती.' ये बात पत्नी ने ऐसी गांठ बांधी कि मायके जाकर उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी शादी का विज्ञापन दे दिया. अब ये विज्ञापन दोनों की शादी के बीच तलाक का कारण बनता जा रहा है. 12 साल पहले हुई शादी अब खतरे में चली गई है.

काउंसलर

मैट्रिमोनियल साइट बनी रिश्ते के टूटने का कारण

पति ने बातों ही बातों में कह दिया कि शुक्र मनाओ कि मैंने तुमसे शादी कर ली. इस बात से नाराज पत्नी अपने दो बेटों के साथ मायके चली गई. यह जानने के लिए कि वास्तव में उससे कोई शादी करता भी है या नहीं उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी शादी का विज्ञापन दे डाला. पत्नी ने बताया कि पति ताना देता था कि वो तो मैं हूं जिसने शादी तुमसे कर ली. कोई दूसरा तुम्हें पसंद नहीं करता. पहले तो ताना यह सोचकर इग्नोर किया कि सब ठीक हो जाएगा. हद तो तब हो गई, जब पति ने सार्वजनिक रूप से अपमान कर दिया. इसके बाद उसने मायके आकर शादी का विज्ञापन दिया.

पढ़ेंः27 लाख, फार्महाउस और ड्यूप्लेक्स के बदले किया पति का सौदा

विज्ञापन देख दिया तलाक के लिए आवेदन

जब पति को मालूम पड़ा की पत्नी ने शादी के लिए विज्ञापन दिया है पति ने ताव में आकर कोर्ट में बच्चों की कस्टडी और तलाक के लिए आवेदन कर दिया. पति का कहना है कि पत्नी संयुक्त परिवार में नहीं आना चाहती. वह अक्सर बच्चों को लेकर मायके चली जाती है. इस बार वह अपने साथ एक बच्चे को लेकर चली गई. सोचा गुस्सा शांत होने पर लौट आएगी. लेकिन वह इस तरह से कदम उठाएगी, इसके बारे में कभी नहीं सोचा था. पति के ने कहा कि दोस्तों के अलावा उसके परिवार वालों ने भी पत्नी के शादी का यह विज्ञापन देखा है. इससे उसकी परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details