मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में विरोध का अनोखा तरीका, रहवासियों ने कव्वाली गाकर रखी सड़क की मांग

By

Published : Feb 6, 2023, 8:06 AM IST

भोपाल के बागमुगालिया में जर्जर सड़क के विरोध में रहवासियों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया (Unique way of protest in Bhopal). रहवासियों ने जर्जर सड़क के ऊपर कव्वाली का आयोजन कर नगर निगम का ध्यानाकर्षण किया. साथ ही सीएम शिवराज से मांग करते हुए कहा कि पहले उनकी कॉलोनी की सड़कें दुरुस्त करवाएं बाद में विकास यात्रा निकालें.

Unique way of protest in Bhopal
कव्वाली गाकर रखी सड़क की मांग

भोपालआपने अभी तक किसी महफ़िल में कव्वाली को सुनते हुए देखा होगा, लेकिन जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं वह किसी महफ़िल की नहीं बल्कि राजधानी भोपाल की जर्जर होती सड़कों से जुड़ी है (Singing Qawwali about Bad Roads). जनप्रतिनिधियों की मान मन्नत करने के बाद भी जब सड़कों की दशा नहीं सुधरी तो रहवासियों ने विरोध करने का एक अजीब तरीका निकाला. वार्ड 55 के लोगों ने बदहाल होती सड़कों के बीच में बैठकर एक से बढ़कर एक कव्वालियों की प्रस्तुति देकर विकास यात्रा निकालने से पहले सड़कों का विकास करने की मांग की.

ऊर्जा मंत्री ने जिस जर्जर सड़क के लिए छोड़ी थी चप्पल, 1 महीने में उखड़ने लगी रोड, कांग्रेस ने साधा निशाना

बाग मुगालिया की खस्ताहाल सड़के: दरअसल बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में टेंडर होने के बाद भी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. जो सड़के बनाई भी गई है उसमें घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई है. समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि पूरे भोपाल में हर जगह सड़कें बनाई जा रही हैं लेकिन बागमुगलिया एक्सटेंशन में 3 महीने से अधिकारी सड़क बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

कव्वाली गाकर किया नगर निगम का ध्यानाकर्षण:समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया ने बताया कि बाग मुगालिया की अधिकांश सड़कें बद से बदतर हो चुकी हैं. इसको लेकर कॉलोनी विकास समिति के पदाधिकारीयों व रहवासियों ने सड़कों पर बैठकर कव्वाली गाकर नगर निगम का ध्यानाकर्षण किया है. तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग कि है कि विकास यात्रा निकालने से पहले वह उनकी कॉलोनी की सड़कों का विकास कर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाएं, उसके बाद विकास यात्रा निकालें.

विरोध का अनोखा तरीका: जर्जर सड़क के बीच में लगाए बोर्ड, लिखा- गड्ढों वाले शहर में आपका स्वागत है

पहले भी कर चुके हैं अनोखा प्रदर्शन: बता दें कि बागमुगलिया एक्सटेंशन के लोग सड़कों की मांग को लेकर पिछले कई समय से लगातार इसी तरह रोचक प्रदर्शन करते आए हैं. एक बार उन्होंने सड़क में हुए गड्ढों को ऑक्सीजन और ड्रिप लगाकर विरोध किया था, जबकि पेड़ों को बचाने के लिए उन्होंने बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला बनाकर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details