मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देश में दो ही बीमारी चल रही है पहली कोरोना, दूसरी आलोचना: नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Apr 30, 2021, 3:43 PM IST

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश में दो ही बीमारी चल रही है, एक कोरोना और दूसरी आलोचना.

Narottam Mishra counterattacks Kamal Nath
नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ को पलटवार

भोपाल। कोरोना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व सीएम कमलनाथ के ऑक्सीजन बैंक बवाने के बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो सीएम रहते कर्ज माफी के नाम पर बैंकों से डिफाल्ट कर गए वो ऑक्सीजन बैंक बनाने की बात कर रहे हैं.

नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ को पलटवार

कांग्रेस शासित राज्यों में काम करते दिखाएं

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि वो ऑक्सीजन सप्लाई बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया कि जो सीएम रहते हुए कर्ज माफी के नाम पर बैंकों से डिफाल्ट कर गए वो ऑक्सीजन बैंक बनवाने की बात करते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर एमपी में नहीं हो रहा तो छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में ये काम करके दिखा दें.

देश में चल रही है दो बीमारी

कमलनाथ के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश में दो तरह की बीमारी चल रही है. एक कोरोना की और दूसरी आलोचना की. जो लोग कुछ नहीं कर रहे हैं वो सिर्फ आलोचना कर रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति करती है. किसी ने कमलनाथ को कोविड केयर सेंटर का दौरा करते हुए देखा क्या?

ABOUT THE AUTHOR

...view details