मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Corona Update: देश में 24 घंटे में 60753 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 1647 की मौत

By

Published : Jun 19, 2021, 6:46 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 11:00 AM IST

MP Corona Update
एमपी कोरोना अपडेट

11:00 June 19

देश में 24 घंटे में 60753 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 1647 की मौत

पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,753 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,98,23,546 हो गई है, जबकि 1647 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है. 97,743 डिस्चार्ज मरीजों के बाद कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2,86,78,390 हो गई है. देश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 7,60,019 है.

08:59 June 19

वैक्सीनेशन जैसा पुनीत कार्य दूसरा नहीं, आप भी टीका लगवायें-कोरोना से सुरक्षा पायें

  • वैक्सीनेशन जैसा पुनीत कार्य दूसरा नहीं
  • 21 जून को लगाए जाएंगे 10 लाख डोज
  • मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की
  • व्यवस्थाओं एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की

08:58 June 19

आप भी टीका लगवायें, कोरोना से सुरक्षा कवच पायें

  • कटनी। मेरा वैकसीन मेरी सुरक्षा
  • 21 जून से कटनी में टीकाकरण अभियान
  • 21 जून से एमपी टीकाकरण महाअभियान
  • शहरी क्षेत्र में 57 स्थानों पर टीकाकरण होगा
  • आप भी टीका लगवायें, कोरोना से सुरक्षा कवच पायें

06:34 June 19

एमपी में 24 घंटे में 110 कोरोना संक्रमित, 28 की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 110 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 789064 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 28 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8707 हो गया है. आज 339 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 777630 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2727 मरीज एक्टिव हैं.

Last Updated : Jun 19, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details