मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कैबिनेट बैठक में हॉकी खिलाड़ी को डीएसपी बनाने के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर, कई और भी प्रस्ताव होंगे पास

By

Published : Aug 31, 2021, 9:10 AM IST

मंत्रालय में आज शाम 4.30 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को डीएसपी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी, इसके अलावा भी कई प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगनी है.

cabinet meeting
कैबिनेट बैठक

भोपाल। ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य इटारसी के विवेक सागर को डीएसपी पद पर विशेष नियुक्ति देने का प्रस्ताव आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में आएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में करीब एक दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. इसमें प्रदेश के रतलाम, ब्यावरा, कटनी और इंदौर के पास नवीन औद्योगिक केंद्र स्थापित किए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी.

Love Jihad MP टू बिहार वाया दिल्ली! पहचान छिपाकर Facebook पर दोस्ती, फिर कट्टे की नोक पर रेप-अपहरण

कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

  • मंत्रालय में होने जा रही कैबिनेट बैठक में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के काम जल्द पूरे कराने के लिए चार और पीआईयू गठित करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी
  • इटारसी में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह को निजी हाथों में सौंपे जाने का प्रस्ताव.
  • मानव अधिकार आयोग के लिए स्वीकृत अस्थाई पदों को एक अप्रैल 2021 से वर्तमान केंद्रीय वित्त आयोग की अवार्ड अवधि तक जारी रखने का प्रस्ताव.
  • नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग में 15 अतिरिक्त पदों की मंजूरी का प्रस्ताव
  • सेवानिवृत्त आईएएस आनंद शर्मा की सीएम सचिवालय में संविदा नियुक्ति का प्रस्ताव
  • प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का संचालन जारी रखने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
  • प्रदेश के स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या कम करने के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम पढ़ना लिखना अभियान के संचालन संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा होगी
  • कैबिनेट बैठक में नवीन औद्योगिक केंद्र स्थापित करने सहित प्राइस सपोर्ट स्कीम एवं मूल्य स्तरीकरण कोर्स में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन करने की मंजूरी दिए जाने पर भी चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details