मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पदस्थ हुए प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार, तकनीकी विभाग ने जारी किया आदेश

By

Published : Sep 30, 2020, 1:11 AM IST

तकनीकी शिक्षा संचनालय में पदस्थ प्रभारी संचालक प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार को जबलपुर भेजने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

professor virendra kumar, posted in jabalpur engineering college
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पोस्टेड हुए प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार

भोपाल।तकनीकी शिक्षा संचनालय में पदस्थ प्रभारी संचालक प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में ट्रांसफर किया गया है. प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार ने 9 जुलाई 2020 को तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यभार ग्रहण किया था. जिसके बाद आज राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार को इस पद से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं और उन्हें जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज भेज दिया है.

आदेश की कॉपी

प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार लगातार विवादों में बने रहे हैं. इन पर पिछले लंबे समय से आर्थिक अनियमितताओं को लेकर दुरुपयोग करने के मामले मैं जांच चल रही थी. प्रोफेसर को हटाने के लिए जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने दो माह पहले राज्य शासन को पत्र लिखकर वीरेंद्र कुमार को हटाने की बात कही थी. आखिरकार विवादों में घिरे प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार को तकनीकी शिक्षा विभाग से हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details