मध्य प्रदेश

madhya pradesh

PM Modi MP Visit: पीएम मोदी ने संत रविदास मंदिर की रखी आधारशिला, थोड़ी देर में देंगे हजारों करोड़ की परियोजना की सौगात

By

Published : Aug 12, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 3:49 PM IST

PM Modi MP Visit
पीएम मोदी का एमपी दौरा

15:47 August 12

प्रधानमंत्री पहुंचे सभा स्थल, मध्य प्रदेश को दी हजारों करोड़ की परियोजना की सौगात

पीएम मोदी ने रविदास मंदिर की आधारशिला रखी
  • PM नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आने वाली परियोजना भी इसमें शामिल है जिसके जरिए रोड और रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा. इममें बीना से कोटा रेल लाइन का दोहरीकरण शामिल है.
  • आज दोपहर 3.10 मिनट पर पीएम मोदी ने सागर में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी. साथ ही उन्होने एक स्मारक का भी भूमिपूजन किया.
  • यह मंदिर नागर शैली में बनाया जा रहा है जिसका स्वरुप बेहद भव्य होगा और लोगों को लुभाएगा.
  • सागर शहर के पास बड़तूमा में बनने जा रहे सवा 11 एकड़ लैंड पर मंदिर की कुल लागत 100 करोड़ रुपए है.
  • मंदिर की दीवार पप रविदासी दोहे लिखे जाएंगे और यहां पर एक आर्ट गैलरी होगी.

15:47 August 12

  • मंदिर के निर्माण के लिए 53,000 गांवों की मिट्टी आई है.
  • इसके अलावा करीब करीब 350 नदियों से पानी भी लाया हया है.
  • ढाना में सभा करेंगे प्रधानमंत्री

15:33 August 12

पीएम मोदी ने रखी 100 करोड़ के मंदिर की आधारशिला

  1. पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में रखी 11.30 एकड़ भूमि पप संत रविदास मंदिर की आधारशिला.
  2. पीएम मोदी ने एक स्मारक की बी आधारशिला रखी. साथ ही मंदिर के लिए भूमिपूजन भी किया.
  3. बड़तूमा में बन रहे मंदिर की लागत 100 करोड़ से उपर होगी जहां संत रविदास के अनुयायी आकर दर्शन पूजन करेंगे.
  4. प्रधानमंत्री आज दोपहर में खजुराहो वायुसेना के स्पेशन प्लेन से आए जहां से वो हेलीकॉप्टर के जरिए 3 बजकर 10 मिनट पर ढाना एयर स्ट्रिप पर पहुंचे. यहां से सीधे वो बड़तूमा गए जहां मंदिर की आधारशिला रखी.

14:31 August 12

खजुराहो पहुंचे पीएम मोदी

एमपी पहुंचे पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखने के लिए एमपी पहुंचे हैं, फिलहाल वे खजुराहो एयरपोर्ट से बड़तूमा हेलीपैड के लिए निकल गए हैं. इसके बाद अब मोदी कार से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे, जहां 2:45 बजे तक संत रविदास महाराज के मंदिर पहुंचकर वे वहां स्मारक का भूमिपूजन मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे.

Last Updated : Aug 12, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details