मध्य प्रदेश

madhya pradesh

3 दिसंबर को आएंगे प्रदेश के चुनावी रिजल्ट, एग्जिट पर बोले कमलनाथ- किसी पर नहीं मतदाता पर है विश्वास

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 4:11 PM IST

Madhya Pradesh Chunav: मध्यप्रदेश की जनता और चुनाव में मुखर रूप से एक्टिव बीजेपी और कांग्रेस के लिए वो दिन आ ही गया, जिसका सभी को इंतजार है. 3 दिसंबर को चुनावी मतगणना शुरू हो जाएगी. साथ ही ईवीएम में बंद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा. ऐसे में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी जीत का दावा किया है.

Kamalnath
कमलनाथ

कमलनाथ का एग्जिट पोल पर बयान

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना कल होनी है. मतगणना से पहले मध्य प्रदेश की सियासत में सक्रिय दोनों ही मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने जीत के दावे कर रही है. एग्जिट पोल को लेकर भी दोनों पार्टियों एक दूसरे पर बार पलट बार कर रही है. कल मतगणना होनी है और इसको लेकर प्रशासन ने एक और अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

दूसरी और राजनीतिक दलों ने भी अपने एजेंट को पूरी तरह से मतगणना के दौरान सजक रहने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ भी भोपाल पहुंच गए हैं. उन्होंने बड़ी ही सादगी के साथ कहा है कि कल इसी समय वह मीडिया के साथ चुनाव के रिजल्ट को लेकर चर्चा करेंगे.

कमलनाथ ने क्या कहा: मतगणना की पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ आज भोपाल पहुंचे. भोपाल पहुंचने के बाद उन्होंने कहां की मतगणना शुरू होने के बाद कल लगभग 11 से 12:00 बजे के बीच पत्रकारों से चर्चा करेंगे. उन्होंने बड़ी ही सादगी से कहा कि नतीजा को लेकर आज कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है. हमें कल तक प्रतीक्षा करना चाहिए. शुरुआती रुझान आने के बाद स्थिति साफ होगी.

एग्जिट पोल के नतीजे को लेकर कमलनाथ ने कहा, 'एग्जिट पोल पर मुझे बोलने की कोई जरूरत नहीं है. बोलने का कोई मतलब भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है और मध्य प्रदेश का मतदाता इस बार कांग्रेस के साथ है.
कमलनाथ ने कहा, 'अभी इसकी कोई जरूरत नहीं है. नतीजे आने के बाद कब और क्या बात करनी है. यह बात आने वाले समय में देखी जाएगी.

जयवर्धन सिंह से की मुलाकात: वहीं, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और कमलनाथ ने भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दावा किया, कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी. जनता का पूरा साथ और पूरा विश्वास कमलनाथ जी के साथ है. इंदौर एक के साथ-साथ पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी.

ये भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details