मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी की सियासत में बड़ा सवाल.. अब किसके लिए आंधी और तूफान हैं शिवराज सिंह चौहान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 6:33 PM IST

मध्यप्रदेश से शिवराज सिंह चौहान की विदाई क्या वाकई बेहद मुश्किल है. पब्लिक के बीच आ रही शिवराज की तस्वीरें क्या बयान कर रही हैं. एमपी के नए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में "शिवराज सिंह चौहान हैं आंधी नहीं तूफान हैं " के नारे लगे. सवाल ये है कि ये आंधी और तूफान किसके लिए हैं. crowd crazy for Shivraj

crowd crazy for Shivraj
शिवराज के प्रति जनता में गजब की दीवनागी

शिवराज के प्रति जनता में गजब की दीवनागी

भोपाल।मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान को तीन दिन बीते हैं. बीते 72 घंटों में लाड़ली बहनों के बिलखते. नौजवानों द्वारा शिवराज की गाड़ी रोकते नारे लगाते वीडियो सिलसिलेवार आ रहे हैं. शिवराज बिना कुछ कहे बता रहे हैं कि एमपी में शिवराज का विकल्प बन पाना आसान नहीं. पर सवाल ये है कि क्या ये शक्ति प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. क्या अब फ्रंटफुट पर आकर खेंलेगे शिवराज. क्या एमपी में आने वाले दिनों में सियासी घमासान बढ़ने वाला है. crowd crazy for Shivraj

ये देखो जनता की दीवानगी :एमपी के नए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में अगर पीएम मोदी के बाद किसी नेता के लिए जनता व्याकुल हुई, नारे लगे तो वह शिवराज सिंह चौहान थे. जनता ने बीच में ही उन्हें रोक लिया. अभिवादन के लिए शिवराज भी जनता के बीच पहुंच गए. और हर तरफ से नारा गूंजने लगा "आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान हैं." शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी का काफिला भी लोगों ने रोका और कहा "मामा आपने धोखा दे दिया, हमने तो आपको वोट दिया था. आपको मुख्यमंत्री बनना चाहिए था." crowd crazy for Shivraj

भीड़ ने लगाए शिवराज के सपोर्ट में नारे :भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर उमड़ी भीड़ शिवराज सिंह चौहान के नारे लगा रही थी. उनसे हाथ मिलाने के लिए बेताब थी. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं "मुझे लगता है कि इतनी जल्दी से किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए. ये शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता है. और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वे अकेले नेता हैं जिन्होने एमपी में लगातार सत्ता दोहराने का रिकार्ड बनाया है. 18 साल का लंबा साथ टूटने की मुझे लगता है कि ये स्वाभाविक तस्वीरें हैं." crowd crazy for Shivraj

ALSO READ:

शिवराज को देखने उमड़ा जनसैलाब :लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आ रहा लाड़ली बहनों का विलाप और अब शिवराज को देखने भोपाल में उमड़ा जनसैलाब. ये स्वतः प्रतिक्रिया भी हो सकती है. लेकिन सियासी गलियारों में तैर रहे शिवराज की दीवानगी के ये वीडियो बता रहे हैं कि उनकी ताकत क्या है. क्या ये किसी रणनीति के तहत है. वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं "इसमें दो राय नहीं कि शिवराज की मास अपील है लेकिन जिस तरह से एमपी में नए सीएम के ऐलान के बाद इस तरह की दीवानगी सामने आई है, वह बता रही है कि शिवराज अब शांत बैठने वाले नहीं है." crowd crazy for Shivraj

ABOUT THE AUTHOR

...view details