मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP News Today 15 December: भारतीय वायुसेना आज से पूर्वोत्तर में करेगी अभ्यास, एमपी में फिल्म 'पठान' का विरोध

By

Published : Dec 15, 2022, 7:17 AM IST

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. (MP News Today)

MP News Today 15 December
सुबह की खबर

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए, हिम्मत और धैर्य नहीं छोड़ना चाहिए. हिम्मत और धैर्य नवजीवन का काम करता है"

15 दिसंबर का पंचांग

Aaj Ka Panchang 15 December: आज क्या कहते है आपके सितारें? जानिए दिन और रात की चौघड़िया

वो खबरे जो सबसे अधिक पढ़ी गईं...

फिल्म 'पठान' विवाद में कूदे IAS नियाज खान बोले- फिल्म के सीन इस्लाम के खिलाफ, गृहमंत्री के बयान का किया समर्थन

फिल्म पठान के गाने को लेकर विवाद शुरू (Film Pathan controversy increase) हो गया है. अब इस विवाद में मध्यप्रदेश के चर्चित आईएएस नियाज़ खान (IAS Niyaz Khan) भी कूद पड़े हैं. आईएएस नियाज़ खान ने ट्वीट कर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि फिल्म पठान के गीत में दिखाए गए दृश्य बेहद आपत्तिजनक हैं. ये केवल हिंदू भाइयों के ही नहीं, बल्कि इस्लाम के भी खिलाफ है.

धार के होटल में युवती का बवाल, शिवराज के इस मंत्री को बताया रेपिस्ट, वीडियो वायरल

भोपाल के सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है (woman video viral), जिसमें एक लड़की प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को रेपिस्ट बोल रही है ( woman said minster rajyavardhan rapist). यह वीडियो बदनावर के होटल प्राची श्री रिसोर्ट का है. जहां यह लड़की बगैर होटल मेनेजर की सहमति से होटल मे रूक गई थी. जब इस पर होटल प्रबंधक ने आपत्ति ली तो उसने बहस शुरू कर दी और वहां पर मौजूद लोगों पर बिफर पड़ी. इतना ही नहीं दत्तीगांव से अपने संबंधों का हवाला देने लगी. उसने मंत्री को यहां तक कह दिया की वह मंत्री होगा तुम्हारे लिए, वह रेपिस्ट है. इतना सुनते ही एक मंत्री समर्थक उस लड़की को दत्तीगांव के बारे में अपमानजनक शब्द बोलने पर आपत्ति जताई, जिस पर लडकी ने अपने मोबाइल से कुछ दिखाया, तब उस कार्यकर्ता की बोलती बंद हो गई.

राजा पटेरिया के बयान का बवाल, मीटिंग के लिए रेस्ट हाउस उपलब्ध कराने वाले अधिकारी, टाइम कीपर निलंबित

कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के पीएम को दिए विवादित बयान (raja pateria controversial statement) मामले में अब प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है. पन्ना कलेक्टर ने आज सब इंजीनियर और टाइम कीपर को निलंबित किया है (panna 2 officers suspended). वहीं कांग्रेस नेता राजा पटेरिया अभी पवई जेल में बंद हैं.

प्लेन से अयोध्या जाएंगे MP के छात्र, कांग्रेस बोली-युवा वोटर को लुभाने का बीजेपी का दांव

चौथी पारी में हिंदुत्व के एजेंडे पर चल रही शिवराज सरकार ने रामचरित मानस के पाठ से पहले परीक्षा करवा ली. परीक्षा का नतीजा भी आ गया लेकिन टॉपर की सूची आनी अब भी बाकी है. ये रामचरित मानस के ज्ञान पर आधारित वही परीक्षा है, जिसमें टॉपर्स को चार्टर प्लैन से अयोध्या भेजा जाएगा और उन्हें रामलला के दर्शन के लिए भेजा जाएगा. तैयारी ये है कि मार्च तक ये छात्र चार्टर प्लेन से अयोध्या रामलला के दर्शन कर पाएंगे, लेकिन उसके पहले चुनावी साल में चार्टर टू अयोध्या की इस यात्रा पर सियासत शुरु हो गई है. इस सवाल के साथ कि कहीं ये अठारह प्लस के वोटर को लुभआने का दांव तो नहीं.

एमपीपीएससी के फैसले पर कोर्ट का आदेश, 2019 में सिलेक्ट उम्मीदवारों को नहीं देनी होगी दोबारा परीक्षा

इंदौर कोर्ट के आदेश के मुताबिक एमपीपीएससी 2019 के लिए नई लिस्ट में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी.हाईकोर्ट ने परीक्षा संशोधित नियम 2015 के तहत करवाने के निर्देश दिए हैं.

देश-विदेश की खबरें

अरुणाचल प्रदेश : गलवान की तरह ही चीन ओपी स्थापित करने की कर रहा था कोशिश

चीन अरुणाचल प्रदेश से सटे इलाके में गलवान की तरह ही ऑब्जर्वेशन पोस्ट स्थापित करना चाहता था, जिसे हमारे बहादुर जवानों ने नाकाम कर दिया. इस बात का खुलासा अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया है.

व्हाइट हाउस ने तवांग में भारत चीन संघर्ष पर कहा- हमें खुशी है कि दोनों पक्ष शांति बनाये हुए हैं

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और दोनों पक्षों को विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय चैनलों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

श्रद्धा वॉल्कर जैसी घटना न हो इसके लिए महाराष्ट्र ने निगरानी पैनल बनाया, विपक्षी दलों ने बताया 'बकवास'

श्रद्धा वॉल्कर जैसी घटना न हो, इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक निगरानी पैनल बनाया है. यह खासकर उन मामलों को रोकेगा, जिसमें लड़कियां अपनी पारिवारिक इच्छाओं के खिलाफ जाती हैं या अलग हो जाती हैं. हालांकि, विपक्षी दलों ने इस बकवास बताया है. उनका कहना है कि सरकार इसके जरिए निजी मामलों में भी जासूसी करेगी.

पाकिस्तान में सिखों को मिली अलग कौम की मान्यता, सुप्रीमकोर्ट के निर्देश पर जनगणना फॉर्म में अलग कॉलम

पाकिस्तान में सिखों को अलग कौम के रूप में मान्यता दी जा रही है, इसके लिए पाकिस्तान की सुप्रीमकोर्ट ने जनगणना फॉर्म में अलग से हो कॉलम देने के निर्देश भी दिए हैं. इस पर पाकिस्तान के सिख एक्टिविस्ट बाबा गुरपाल सिंह (पेशावर) ने ईटीवी भारत से बात की.

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एनसीडी के जरिए 1,150 करोड़ रुपए जुटाए

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने निजी नियोजन के आधार पर 10 वर्ष के एनसीडी जारी करके 1,150 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की बुधवार को घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details