मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मोहन सरकार के ये टॉप 10 IAS मुख्यमंत्री के निर्देशों को कराएंगे पालन, देखें किसे कौन संभाग सौंपा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 2:01 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा संभाग स्तर पर समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों की निगरानी के लिए अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग संभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये अधिकारी मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली समीक्षा बैठक में दिए जाने वाले निर्देशों को पालन करने का दायित्व संभालेंगे. MP Government top 10 IAS

Mohan Government top 10 IAS
मोहन सरकार के ये टॉप 10 अफसर मुख्यमंत्री के निर्देशों को कराएंगे पालन

भोपाल।संभागों की जिम्मेदारी संभालने वाले ये अफसर यदि कोई विषय राज्य स्तर के विभिन्न विभागों के कोऑर्डिनेशन से संबंधित होगा तो इसको लेकर विभिन्न विभागों में कोऑर्डिनेशन स्थापित कर संबंधित विषय का निराकरण करने मुख्य सचिव तक विषय को ले जाएंगे. जिन अधिकारियों को संभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें दो माह में काम से कम एक बार संभाग के अंतर्गत आने वाले स्थानों का भ्रमण करना होगा और हर माह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास के कामों की समीक्षा करनी होगी. MP Government top 10 IAS

भोपाल संभाग मोहम्मद सुलेमान के हवाले :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा संभाग स्तर पर समीक्षा की शुरुआत पिछले दिनों उज्जैन से की थी. मुख्यमंत्री ने इसके बाद निर्देश दिए थे कि मध्य प्रदेश के सभी संभागों की लगातार समीक्षा बैठक की जाएगी. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों की मॉनिटरिंग के लिए प्रमुख सचिव स्तर के 10 अधिकारियों को अलग-अलग संभागों की जिम्मेदारी सौंप गई है. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान को भोपाल संभाग की जिम्मेदारी सौंप गई है. MP Government top 10 IAS

प्रमुख सचिवों को मिली संभागवार जिम्मेदारी

प्रमुख सचिव विनोद कुमार को जबलपुर संभाग :सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव विनोद कुमार को जबलपुर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वन विभाग तथा उद्यानकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया को रीवा संभाग की जिम्मेदारी दी गई है. गृह विभाग तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश कुमार राजोरा को उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी दी गई है. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को सागर संभाग सौंपा गया है. कर्मचारी चयन मंडल के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को इंदौर संभाग दिया गया है. MP Government top 10 IAS

प्रमुख सचिवों को मिली संभागवार जिम्मेदारी

ये खबरें भी पढ़ें...

इन संभागों की जिम्मेदारी भी :वित्त विभाग की प्रमुख सचिव अजीत केसरी को नर्मदापुरम की जिम्मेदारी दी गई है. किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल को शहडोल संभाग सौंपा गया है. तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव को चंबल और उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को ग्वालियर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संभागों की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों को दी गई है, उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा संभाग स्तर पर की जाने वाली बैठकों में उपस्थित रहना होगा. इन अधिकारियों को जिलों में संचालित प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं के विकास कार्यों की भी लगातार निगरानी करनी होगी. मुख्यमंत्री द्वारा संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान जिलों के संबंध में दिए जाने वाले निर्देशों को पालन करने की जिम्मेदारीरी इन अधिकारियों की होगी. MP Government top 10 IAS

ABOUT THE AUTHOR

...view details