मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP में अहाते बंद होने से कमलनाथ जी इतने आहत क्यों हैं- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Feb 24, 2023, 3:52 PM IST

कमलनाथ के नए शराब नीति वाले बयान पर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्यप्रदेश में अहाते बंद होने से कमलनाथ जी इतने आहत क्यों हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में नई शराब नीति की घोषणा कर दी है और अब मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों के साथ लगे हुए अहाते भी बंद हो जाएंगे, इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बयान जारी कर कहा है कि मध्यप्रदेश में राशन से सस्ती शराब बिक रही है और देसी मदिरा की दुकान के साथ इंग्लिश वाइन शॉप खोलकर सरकार ने घर-घर शराब पहुंचा दी है. फिलहाल कमलनाथ के इस बयान पर प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है, अब एक बार फिर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमला करते हुए कहा है कि, मध्यप्रदेश में अहाते बंद होने से कमलनाथ जी इतने आहत क्यों हैं?

कमलनाथ इतने आहत क्यों: कमलनाथ ने कहा है कि"मध्य प्रदेश को अब मध्यप्रदेश के नाम से नहीं मदिरा प्रदेश के नाम से जाना जाता है, उन्होंने कहा है कि पहले एमपी का मतलब मध्य प्रदेश होता था परंतु अब एमपी का मतलब मदिरा प्रदेश हो गया है."उनके इस बयान के बाद एक बार फिर से मध्यप्रदेश में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि "जाकी रही भावना जैसी पता नहीं मध्यप्रदेश में अहाते बंद होने से कमलनाथ जी आहत क्यों हैं. कमलनाथ जी हम मध्य प्रदेश को मंदिर मानते हैं, महाकाल को मध्य प्रदेश मानते हैं, मां पीतांबरा को मध्यप्रदेश मानते हैं, मां नर्मदा को हम मध्य प्रदेश मानते हैं और ऐसे प्रदेश को आप मदिरा प्रदेश कह रहे हो कभी आप महान भारत को बदनाम भारत कहते हो क्या हो गया है. आपको समझ नहीं आता अहाते बंद होने से इतने आहत क्यों हो आप और यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है उन्होंने पहले भी नर्मदा किनारे 64 दुकानें बंद की थी, पिछले 10 सालों में मध्यप्रदेश में एक भी नई शराब की दुकान नहीं खोली गई उसके बाद भी आप मदिरा प्रदेश कह रहे है. वह भी आप कह रहे हैं जोकि जब आप खुद सरकार में थे, तब महिलाओं के लिए अलग से वाइन शॉप खोलने वाले थे."

एक नजर इन खबरों पर:

नई शराब नीति के 2611 अहाते होंगे बंद: बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की नई शराब नीति के तहत संपूर्ण मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों के साथ-साथ संचालित होने वाले अहाते जहां लोग बैठकर शराब पीते थे, नई नीति के तहत सरकार में संचालित होने वाले इन अहातों को बंद करने का निर्णय लिया है. इससे मध्यप्रदेश में लगभग 2611 अहाते बंद हो जाएंगे हालांकि सरकार ने प्रदेश में शराब को हतोत्साहित करने के लिए इन्हें बंद करने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details