मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 18 नए मामलों की पुष्टि, सिर्फ 671 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन

By

Published : Jul 18, 2021, 9:06 PM IST

मध्यप्रदेश में रविवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 7,91,658 हो गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.02 फीसदी रही. आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा बहुत कम थी. प्रदेश में रविवार को 671 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

Corona figures in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 7,91,658 हो गई है. वहीं प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.02 फीसदी रही. आज प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में बीते दिन की अपेक्षा बहुत कम थी. प्रदेश में रविवार को 671 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

रविवार को 20 रोगी स्वस्थ्य होकर घर लौटे

रविवार को प्रदेश में 20 रोगी स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं, जबकि 78,563 लोगों की कोरोना जांच हुई है. वहीं अब तक प्रदेश में 10,512 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

रविवार को 671 लोगों का वैक्सीनेशन

वहीं, रविवार को वैक्सीनेशन अभियान के तहत प्रदेश में 671 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. सबसे ज्यादा इंदौर में 579 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. रविवार को प्रदेश के 49 जिलों में एक भी व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं हुआ. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक मध्य प्रदेश में कुल 2,51,92,002 लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details